Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के शास्त्री की यात्रा में अब तक शामिल नहीं हुई जया किशोरी, पोस्ट कर लिखा- 'मेरो मन तो...

Bageshwar Dham Peethadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri की Sanatan Ekta Padyatra अब अपने अंतिम पड़ाव Vrindavan की ओर है. लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं, लेकिन Jaya Kishori अब तक नजर नहीं आईं. उन्होंने अपने Facebook post में लिखा, “Mero Mann Vrindavan Mein Atko.” बताया जा रहा है कि वे Vrindavan में यात्रा का स्वागत कर सकती हैं. दोनों spiritual personalities अक्सर marriage rumors को लेकर चर्चा में रहते हैं, हालांकि उन्होंने इसे पूरी तरह से खारिज किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को दो दिन और बचे हैं. यह यात्रा दिल्ली के कात्यायनी माता मंदिर से शुरू हुई थी. धीरे-धीरे यह अपने अंतिम पड़ाव वृंदावन की ओर बढ़ रही है. 16 नवंबर को यही यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा में अब तक लाखों लोगों के साथ नेता, अभिनेता और संत शामिल हो चुके हैं.

लेकिन, चर्चित कथावाचक जया किशोरी सनातन पद यात्रा में अब तक नजर नहीं आई हैं. यात्रा की शुरुआत से पहले उन्होंने कुछ वीडियो जारी कर इसमें शामिल होने की बात कही थी. तभी से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी के भक्त उनके यात्रा में पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जया किशोरी कब यात्रा में शामिल होंगी? 

जया किशोरी का फेसुबक पोस्ट पढ़िए

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यात्रा लेकर 13 नवंबर को मथुरा में प्रवेश कर चुके हैं. जहां मथुरा के एसपी अनुज चौधरी ने यात्रा का स्वागत कर उसे रिसीव किया. वहीं, जया किशोरी इस समय वृंदावन में हैं, इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'मेरो मन वृंदावन में अटको'. बताया जा रहा है कि कथावाचक जया किशोरी अब यात्रा के साथ जुड़ सकती हैं. वे या तो वृंदावन पहुंचने पर यात्रा का स्वागत करेंगी या उससे पहले भी सनातन एकता पद यात्रा में शामिल हो सकती हैं. 

क्यों चर्चा में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी 

धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर अफवाहें फैलती रहती हैं कि वे एक-दूसरे से विवाह करने वाले हैं, हालांकि दोनों ने इस तरह की सभी खबरों को सिरे से खारिज किया है. जया किशोरी ने कई बार कहा है कि वह फिलहाल पूरी तरह से आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित हैं. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने भी स्पष्ट किया है कि उनका ध्यान केवल धर्म प्रचार और सनातन सेवा पर केंद्रित है. बावजूद इसके, दोनों की लोकप्रियता और समान धार्मिक पृष्ठभूमि के कारण लोग उनकी जोड़ी को लेकर अटकलें लगाते रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Bihar Election Result 2025: खेसारी-मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह, पहले चुनाव में इनका क्या हाल, कौन जीत रहा 

Bhopal Ijtima 2025: इज्तिमा का मतलब क्या? यह क्यों होता है, यहां सबकुछ जानिए