Operation Ajay: इजराइल से भारतीयों का चौथा जत्था भारत के लिए रवाना, 274 लोगों की हो रही वतन वापसी

Operation Ajay: इजरायल से 274 भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए चौथी उड़ान भर चुकी है. ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 447 भारतीयों की इजरायल से निकासी हुई है. इजरालय से अब तक 644 भारतीयों की निकासी कर ली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जराइल से 274 भारतीयों का चौथा जत्था दिल्ली के लिए रवाना
भोपाल:

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था शनिवार को एक विशेष विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजय' शुरू किया था. तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से शनिवार को दो उड़ानें संचालित की जाएंगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

पहली उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 40 मिनट पर और दूसरी उड़ान 274 भारतीय नागरिकों को लेकर रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई. 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समयानुसार रात 8.10 बजे) स्वदेश रवाना हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है. 197 और यात्री भारत लौट रहे हैं.''

इजराइल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में रह रहे लेकिन भारत लौटने के इच्छुक लोगों से संलग्न फॉर्म तत्काल भरने का अनुरोध किया जाता है.''

राजदूत संजीव सिंगला ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘दूतावास इजराइल में हमारे उन सभी नागरिकों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है जो देश छोड़ना चाहते हैं. हमने छात्रों, नर्स और व्यवसायी समेत अन्य लोगों से संपर्क किया है. उनमें से कुछ वास्तव में स्वयंसेवकों के रूप में हमारे साथ काम कर रहे हैं. हम सभी से संयमित रहने का आग्रह करते हैं.''

Advertisement

इजराइल में भारतीय दूतावास ने दिन में ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दूतावास ने शनिवार को दो विशेष उड़ानों को लेकर अगले जत्थे के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ई-मेल किया है. अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा.''

इजरालय से अब तक 644 भारतीयों की निकासी कर ली गई है.

दूतावास के डेटाबेस में सभी भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किए गए एक अभियान के बाद यात्रियों को ‘‘पहले आओ पहले पाओ'' के आधार पर चुना जाता है.उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Shardiya Navratri 2023: मैहर में लाखों श्रद्धालुओं मां शारदा के करेंगे दर्शन, सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात

इजराइल से पहली विशेष उड़ान बृहस्पतिवार को 212 लोगों को लेकर रवाना हुई. 235 भारतीय नागरिकों के दूसरा जत्थे ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी. अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों की इजराइल से निकासी हो चुकी है.

Advertisement

इजराइल में 18,000 भारतीय नागरिक करते हैं निवास

इजराइल में नर्स, छात्रों, कई आईटी पेशेवरों और हीरा व्यापारियों समेत लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं. सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर अभूतपूर्व हमले के बाद भारतीय नागरिकों की निकासी की शुरुआत हुई. हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.

ये भी पढ़े: MP-CG Top Event: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, CM शिवराज दतिया, भिंड और मुरैना के दौरे पर रहेंगे

Topics mentioned in this article