Indian Railways: जनरल कोच में यात्रा करने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे तैयार करने जा रही है इतने हजार Non AC Coach

Non AC New Coach: रेलवे के जनरल कोच में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेल मंत्रालय इसके लिए खास बजट भी पेश कर सकती है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
I

Indian Railways New Coach: भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती ही जा रही है. आए दिन यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने और अपने नेटवर्क (Indian Railways Network) पर आम आदमी के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय 2024-25 और 2025-26 में 10 हजार नॉन-एसी कोच (Non-AC Coach) बनाने की तैयारी में है. इसके बारे में रेलवे के ही एक वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) ने जानकारी देते हुए पूरी योजना का खुलासा किया. रेलवे इन नए 10 हजार कोच को दो भागों में बनाएगा. 

रेल अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 4,485 नॉन-एसी कोच और 2025-26 में 5,444 कोच तैयार करने के लिए मंत्रालय की योजना का खुलासा किया. इसके अलावा, रेलवे अपने रोलिंग स्टॉक की क्षमता को बढ़ाने के लिए 5,300 से अधिक जनरल कोच तैयार करने की योजना बना रहा है. भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे 2,605 जनरल कोच तैयार करने की तैयारी में है, जिसमें यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए विशेष अमृत भारत जनरल कोच शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- फाटक का नाटक! रेलवे गेट बंद होने से 10 कदम में तय होने वाले सफर के लिए काटना पड़ रहा 5 किमी का चक्कर

Advertisement

10 हजार नए कोच में इस वर्ग के कोच शामिल

जानकारी के मुताबिक,  1,470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सिटिंग-कम-लगेज रेक) कोच, जिनमें अमृत भारत कोच, 32 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 55 पेंट्री कार शामिल हैं. इन सबका निर्माण विविध यात्री जरूरतों और रसद आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे का लक्ष्य 2,710 सामान्य कोचों के साथ ट्रेन्स की संख्या को और बढ़ाना है, जिसमें उन्नत सुविधाओं से लैस अमृत भारत सामान्य कोचों को शामिल करना जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से शुरू हो रही है श्रावण कांवड़ यात्रा, इस बार त्रिशुल और भाला लेकर नहीं चल सकेंगे कांवड़िए!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)