Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch District) जिले में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों (Terrorists) ने हमला कर दिया. हमले में कुल पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी को एयरलिफ्ट कर उधमपुर में एयर बेस (Udhampur Air Base) अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान एक जवान शहीद बो गया, जबकि बाकियों का इलाज चल रहा हैं. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई (Local National Rifles Unit) ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल इलाके में एयर बेस (Indian Air Base) के अंदर सुरक्षित कर लिया गया.
इस इलाके में हुआ था हमला
जिले के मेंढ़र इलाके में गुरसाई के जंगलों के पास शनिवार दोपहर बाद आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों के दस्तों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. मुठभेड़ अभी जारी है. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के शुरुआती हमले में वायु सेना के पांच कर्मी घायल हुए. उन्हें हेलीकॉप्टर से उत्तरी कमान के उधमपुर कमांड अस्तपाल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें :- Karnataka Sex Scandal Case : एसआईटी ने एचडी रेवन्ना को पूर्व पीएम देवेगौड़ा के आवास से हिरासत में लिया