India Pakistan Tension Live Update: आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई यानी गुरुवार की रात भारत के कई शहरों में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि 7 और 8 मई की आधी रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान के इन हमलों को इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने निष्क्रिय कर दिया. अब भारत ने पाकिस्तान लाहौर में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों के मलबे को अब भारत बरामद कर रहा है, ताकि पाकिस्तानी हमलों को साबित किया जा सके. पाकिस्तान के निशाने पर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकाने शामिल थे.
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी हमलों को तबाह कर दिया था. इसमें लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 मिसाइलों से हमले किए थे. इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट...
PBKS and DC का IPL मैच रोका गया
पाकिस्तान के नापाक मिसाइलों और ड्रोन के हमलों के चलते धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को रोक दिया गया है. धर्मशाला में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा था. पाकिस्तान की ओर दागी जा रहीं भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान ने दागीं आठ मिसाइलें
पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं थी, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक दिया. जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. आसमान में चमक देखी गई.
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@ANI) May 8, 2025
मार गिराया पाकिस्तान का F-16
भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट (F-16 Fighters Jet) मार गिराया है. इसके अलावा भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 सुदर्शन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया जा रहा है.
कुपवाड़ा-बारामुल्ल में भारत की जवाबी फायरिंग
अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला (Kupwara and Baramulla) जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर रही है. पाकिस्तान ने जम्मू में ठिकानों पर गोलाबारी की है, जिसका जवाब भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी फायरिंग से दिया है.
"India has negated Pakistan's escalation bid with focused, measured and non-escalatory response. Indian armed forces reiterate their commitment to non-escalation, provided it is respected by the Pakistani military," posts Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India). pic.twitter.com/syQT7vY7C6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
अमृतसर में ब्लैकआउट
पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जम्मू संभाग के सांबा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं.
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/ulAxYCeF4y
— ANI (@ANI) May 8, 2025
जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश
जम्मू शहर और उसके आसपास के इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट (Blackout in Jammu) लागू हो गया है. भारतीय सेना (Indian Armed Forces) की जवाबी फायरिंग (Firing) चालू है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल के हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनान की कोशिश की है.
Pakistan makes an attempt to target Jammu airport, counter-measures initiated; total blackout in Jammu city, adjoining areas. pic.twitter.com/mFmafMpixk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
पाकिस्तान की ओर से जम्मू में गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है. जवाब में भारतीय वायु रक्षा तोपें भी जवाबी फायरिंग कर रही हैं. इस दौरान जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में सायरन बज रहे हैं. वहीं, अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया है और सायरन बजने लगे हैं.
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Akhnoor of Jammu Division; sirens are being heard. pic.twitter.com/Jgftczowww
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आतंकियों को राजकीय सम्मान देना पाकिस्तान में प्रथा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, इन ठिकानों पर मारे गए लोग आतंकवादी थे. आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना, शायद पाकिस्तान में एक प्रथा है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, ".. As far as we are concerned, the individuals eliminated at these facilities were terrorists. Giving terrorists state funerals, maybe a practice in Pakistan..."#OperationSindoor pic.twitter.com/jVkEhxv2lM
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आतंकवाद का गढ़ है पाकिस्तान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में सामने आई है. मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान ने रात में भारत के सैन्य ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पश्चिम भारत में ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है. भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया है. वहीं, पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर गोलीबारी की है, जिसमें 16 लोगों की जान गई है. इनमें तीन महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. पाक ने पुंछ में सिख समुदाय को भी निशाना बनाकर गुरुद्वारे पर गोलीबारी की है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "Pakistan's reputation as the epicentre of global terrorism is rooted in a number of instances... I don't need to remind where Osama Bin Laden was found and who called him a martyr...Pakistan is also home to a large number of… pic.twitter.com/fqXnIhBuNs
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान ने यूएनएससी वक्तव्य में दो बार टीआरएफ के जिक्र को रोका था. इससे साफ पता चलता है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है. पाकिस्तानी नेता पाक से आतंक का रिश्ता मान चुके हैं. पाकिस्तान में धार्मिक ठिकानों पर आतंकियों को पनाह दी जाती है. भारत कई बार पाक के आतंक से जुड़े सबूत दे चुका है.
भारत का जवाब संतुलित है और बिना उकसावे वाला है. भारत की मंशा लड़ाई को आगे बढ़ाने की नहीं है. पाकिस्तान अगर कार्रवाई करेगा तो हम (भारत) जवाब देंगे. पाकिस्तान आतंक पर जवाबदेही से बचना चाहता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं.
गुरदासपुर में ब्लैकआउट के आदेश (Blackout in Gurdaspur)
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. गुरदासपुर डीसी ने दिए आदेश.
भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई (Pakistani Movies, Web Series, Podcast)
(Pakistani Web Series and Movies Ban in India) भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कार्रवाई की है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट और गाने नहीं दिखाए जाएंगी. इसके अलावा सभी ओटीटी पर पाकिस्तान की सीरीज नहीं दिखाई जाएंगी. भारत सरकार ने ओटीटी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आदेश दे दिया है.
पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत
भारत ने सलाल और रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम (Baglihar Dam) के गेट खोले दिए हैं. कई दिन तक पानी रोकने के बाद भारत ने फिर पानी को छोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद डैम में पानी बढ़ गया था. इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सलाल डैम के तीन और बगलिहार के तीन गेट खोले गए हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Two gates at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam built on the Chenab River in Ramban have been opened.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Latest visuals from the spot; shot at 3 pm today) pic.twitter.com/890GN6Irn1
बॉर्डर इलाकों पर भेजी जाएंगी अर्धसैनिक बलों की कंपनियां
पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों पर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएंगी. इनमें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB) शामिल हैं.
पाकिस्तान में शेयर मार्केट में गिरावट
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. हालांकि, ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई 100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया.
शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
शाम साढ़े बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
भारतीय रक्षा उद्योग को बनाना है मजबूत ब्रांड
हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड बनाना है. आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं. ये अपील है एक मजबूत विश्व अग्रणी और अत्याधुनिक ब्रांड भारत का निर्माण करना, ताकि जब दुनिया के रक्षा बाजार में उत्पादों को लेकर देशों को संदेह हो तो वो ब्रांड इंडिया को चुनें. जब भी संदेह हो तो भारत को चुनें, ये हमारी USP होनी चाहिए.
#WATCH | Delhi: At the National Quality Conclave, Defence Minister Rajnath Singh says, "...We have to make the Indian Defence industry a strong and trusted brand. Today, I have come to make an important appeal to you. This appeal is to build a strong world leading and state of… pic.twitter.com/J0asEEB8i2
— ANI (@ANI) May 8, 2025
रावलपिंडी में नुकसान
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि यहीं पर आज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच भी होना था.
राजनाथ सिंह का आया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जिस सटीकता से अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था.
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाले तोपखाने की मदद से नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यहां भी, भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और तोपखाने की आग को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Operation Sindoor
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
Pakistan's Bid to Escalate Negated- Proportionate Response by India.https://t.co/E6e65goX9R#OperationSindoor@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India pic.twitter.com/mURL8hplRA
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से रात में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने इस सभी को हवा में मार गिराया. इसके जवाब में 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता वाली थी. यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में भारत ने एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है.