Budget 2024: अमरोहा में चित्रकार ने दीवार पर उकेरा बजट का चित्र, लोगों की उम्मीदों को लेकर कही ये बात

Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने मंगलवार को बजट पेश किया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चित्रकार ने दीवार पर बजट का चित्र बनाया, जिसमें आम लोगों को बजट से उम्मीदों को लेकर दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में एक चित्रकार ने दीवार पर कोयले से अनोखी कारीगरी करते हुए, बजट का चित्र उकेरा है. इस चित्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद (Parliament) में बजट पेश करने जा रही हैं और एक परिवार को उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देखते हुए दिखाया गया है. यह परिवार देश के लगभग 140 करोड़ लोगों के परिवार का प्रतीक है.

चित्रकार ने बजट से पहले लोगों की उम्मीदों पर कही थी ये बात

चित्रकार ने अपना नाम जुहैब खान अमरोहवी बताते हुए न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने बजट की उम्मीदों को लेकर कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा, "मैं एक चित्रकार हूं और समसामयिक घटनाओं पर आधारित कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं. मोदी कार्यकाल का यह तीसरा बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी संसद में पेश करेंगी. उसके विषय में मैंने एक सात फुट का चित्र दीवार पर तैयार किया है, जिसमें एक परिवार वित्त मंत्री की तरफ बहुत ध्यान लगाकर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. पूरा भारत यह आशा करता है कि यह बजट बहुत अच्छा बजट हो."

Advertisement

इससे पहले भी कई बार कर चुके हैं चित्रकारी

चित्रकार जुहैब समय-समय पर देश में चल रहे समसामयिक मुद्दों पर ऐसे ही चित्र बनाते रहते हैं. उन्हें कोयले से दीवार पर चित्र बनाने के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर चित्रकारी कर लोगों की प्रशंसा पा चुके हैं. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी.

Advertisement

सोमवार को पेश हुआ था आर्थिक सर्वेक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया था. आर्थिक सर्वेक्षण पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी प्रशंसा की थी. पीएम ने कहा कि इसने हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित किया है और सरकार द्वारा लाए गए विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी दर्शाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Union Budget 2024 Live Updates: बजट भाषण जारी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही मोदी 3.0 का पहला बजट

यह भी पढ़ें - Budget 2024: आर्थिक सर्वेक्षण ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिए उत्साहजनक संकेत, जीडीपी में 8.2 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद

Topics mentioned in this article