Vande Bharat Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा से रांची पहुंचने वाली वंदे भारत ट्रेन की बदल गई है टाइमिंग, ये है नई समय सारणी

Indian Railways: हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय संशोधित किया गया है. अब ये ट्रेन अपने तय समय से एक घंटे पहले हावड़ा से रवाना की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Howrah Ranchi Vande Bharat Timing Changed

Howrah-Ranchi Vande Bharat Timing: भारत में रेलवे की सफर को सरल, सुगम और आरामदायक बनाने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) सेवा की अहम भूमिका मानी जाती है. अब तक रेलवे ने पूरे देश में सैकड़ों वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दी... इसी तरह, कुछ महीनों पहले ही झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से खुलकर बंगाल के हावड़ा (Howrah) को जाने वाली वंदे भारत को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी. अब इसके समय सारणी (Time Table) में बदलाव किया गया है. अब हावड़ा से अपने वर्तमान समय दोपहर 3:45 बजे के बजाय ट्रेन दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और रांची अपने समय से 50 मिनट पहले रात 10 बजे पहुंचेगी. इसका वर्तमान आगमन का समय रात 10:50 बजे का है.

इस दिन से लागू होगी नई समय सारणी (Howarah-Ranchi Vande Bharat Express New Timing Date)

दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की संशोधित समय सीमा अगले महीने 10 जून से लागू कर दी जाएगी. बता दें कि इस रूट पर सफर करने वालों की संख्या बहुत अधिक है. रांची से हावड़ा या बंगाल रोजाना जाने और काम करने वालों की संख्या बहुत रहती हैं. ऐसे में लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन एक वरदान के रूप में सामने आई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup: Head Coach के लिए कोहली के गुरु ने सुझाया धोनी का नाम, जानें कौन बन सकता हैं Indian Cricket Team का अगला कोच

Advertisement

हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नया समय सारणी (Howarah-Ranchi Vande Bharat Express Revised Timing)

हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे द्वारा जारी संशोधित समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन इस समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी:

Advertisement
  • हावड़ा: 2:45 PM 
  • खड़गपुर: 4:08 PM (दो मिनट का स्टॉप)
  • टाटानगर स्टेशन: शाम 5:45 PM (पांच मिनट का ठहराव)
  • चांडिल स्टेशन 6:40 PM (संक्षिप्त एक मिनट का स्टॉप)
  • पुरुलिया स्टेशन: शाम 7:23 PM (दो मिनट का स्टॉप)
  • कोटशिला स्टेशन: रात 8:40 PM (दो मिनट का ठहराव)
  • मुरी स्टेशन: 8:45 PM (एक और 2 मिनट का स्टॉप)
  • रांची: 10:00 PM 

ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: डिस्पोजल डिब्बा धोकर उपयोग मामले में रेलवे ने लिया एक्शन, प्लेटफॉर्म पर बने फूड स्टॉल को किया सील