लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) चल रहे हैं, चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है वहीं अभी तीन चरणों की वोटिंग होनी बाकी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने वंशवाद की राजनीति को लेकर विपक्षी गुट इंडिया (I.N.D.I.A) पर निशाना साधा. पीएम मोदी (PM Modi0 ने कहा कि इंडिया गुट के नेता देश के बच्चों के कल्याण से ज्यादा अपने बच्चों के कल्याण में अधिक रुचि रखते हैं.
विपक्ष देश के बच्चों की चिंता नहीं करता...
आगे पीएम मोदी ने कहा, "यदि आप उन सभी को एक साथ बैठाएंगे, तो आप देखेंगे कि यह उसका बेटा है, या यह उसका पिता है. जिससे यह साफ होता है कि विपक्षी गुट अपने बच्चों को स्थापित करने में अधिक रुचि रखता है, और देश के बच्चों के कल्याण की परवाह नहीं करता."
वंशवाद को लेकर की विपक्ष की घेराबंदी
पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव को अक्सर वंशवादी राजनीति के उत्पाद के रूप में भाजपा की आलोचना का सामना करना पड़ता है. पीएम मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि इंडिया गुट भारत के विकसित राष्ट्र बनने में बाधक है.
कई मुद्दों पर पीएम मोदी ने रखी अपनी राय
पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आखिर क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने और NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कौन से सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे? इसको जानने के लिए आपको रविवार की रात आठ बजे का इंतजार करना होगा.
रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा इंटरव्यू
NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ पीएम मोदी के इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को रविवार यानि आज रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें Exclusive: PM मोदी ने बताया उनके कार्यकाल के दौरान कैबिनेट में शुरू हुई है एक नई परंपरा, जानिए विस्तार से...