PM Modi Exculsive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस दौरान NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने उनसे कई सवाल किए. जिनका पीएम मोदी (PM Modi) ने बेबाकी से जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से अपनी राय भी रखी.
यूथ कैसे लाए अपने अंदर लीडरशिप क्ववालिटी
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि भारत के बहुत सारे नौजवान लड़के-लड़कियों के मन में एक ख्वाब है कि उनको भी मोदी जैसा लीडर बनना है. आप इस यूथ को क्या कहेंगे कि उनको आपके जैसा बनना हो तो क्या करे?
पीएम मोदी ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के इस सवाल के जवाब में कहा मैंने कोविड-19 के समय एक काम किया था. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस करता था, इसलिए नौजवानों से भी बात होती थी. तब मैं लोगों से कहता था कि सबके पास कैमरेवाला फोन है, घर में दादा-दादी भी हैं, तो उनका वीडियो रिकॉर्डिंग कीजिए. उनके इंटरव्यू कीजिए कि वो स्कूल में पढ़ते थे, तो कैसा होता था? उनके समय पर शादियां कैसे होती थी? पहले घर छोटे होते थे, तो मेहमान आते थे, तब कैसे रहते थे? पहले बारात 5-7 दिन तक कैसे रहती थी?
ज्यादा लीडरशिप क्वालिटी से होगा देश को लाभ
पीएम मोदी ने कहा इससे उन्हें पता चलेगा कि परिवार के लोग कैसी जिंदगी जीते हुए यहां तक पहुंचे हैं. तब आप उससे कनेक्ट करोगे. उनके अनुभवों आपको सीखने को मिलेगा और साथ ही किसी भी अच्छी चीज से ज्यादा खुशी या खराब चीज से जल्दी निराशा की भावना नहीं आएगी. पीएम मोदी ने कहा इससे उन सबमें लीडरशिप क्वालिटी पैदा होगी. और देश के युवाओं में लीडरशिप क्वालिटी जितनी ज्यादा से ज्यादा आएगी, उतना देश को लाभ होगा.
NDTV के प्लेटफॉर्म पर देखें पूरा इंटरव्यू
NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ पीएम मोदी के इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी देख सकते हैं. हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण भी पढ़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें Exclusive Interview: PM मोदी ने वंशवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा, " कांग्रेस के राहुल गांधी और..."
ये भी पढ़ें Exclusive: PM मोदी ने बताया उनके कार्यकाल के दौरान कैबिनेट में शुरू हुई है एक नई परंपरा, जानिए विस्तार से...