EVM Issue: एक्स पर एलन मस्क और राजीव चंद्रशेखर के बीच छिड़ी बहस, ईवीएम मामले ने पकड़ा तूल 

Elon Musk VS Chandrashekar: हाल ही में हुए चुनावों को लेकर एक बार फिर ईवीएम चर्चा का विषय बन गया है. एक्स पर एलन मस्क और राजीव चंद्रशेखर के बीच इसको लेकर बहस तेज हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क और राजीव चंद्रशेखर के बीच छिड़ी बहस

EVM Hacking: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के खत्म होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. बल्कि इस बार इसमें भारत से बाहर के लोग भी बहस में शामिल है. ईवीएम मशीन (EVM Machines) को हैक किया जा सकता है या नहीं, इस विषय पर रविवार को टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बसह तेज हो गई. चंद्रशेखर ने टेक अरबपति से कहा कि भारतीय ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए हैं. ये सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं. इसपर टेस्ला के सीईओ ने जवाब दिया, 'कुछ भी हैक किया जा सकता है.'

मस्क ने की थी ईवीएम को हटाने की मांग

शनिवार को टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ईवीएम को मतदान प्रक्रिया से हटाने की मांग की थी. इसको राजीव चंद्रशेखर ने सिरे से खारिज कर दिया था. चंद्रशेखर ने टेक अरबपति से कहा, 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक उसी तरह से बनाया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है. हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी, एलन.' इसके पहले मस्क ने कहा था कि ईवीएम को खत्म कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसके मानव या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है, फिर भी बहुत अधिक है.'

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Farmers: कलेक्टर ने दिए आदेश, छुट्टी के दिनों में भी खुलेंगी समितियां और होगा खाद-बीज का वितरण

Advertisement

भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन-चंद्रशेखर 

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने एलन मस्क की बात का जवाब देते हुए एक्स पर कहा, 'यह एक बहुत बड़ा व्यापक सामान्यीकरण बयान है. इसका अर्थ है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता, गलत है.' चंद्रशेखर के अनुसार, मस्क का दृष्टिकोण अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है, जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए नियमित कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. मस्क ने प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, इसमें कथित तौर पर मतदान में अनियमितताएं देखी गई थीं.

ये भी पढ़ें :- Crime: शराब के लिए पैसे देने से किया इंकार तो चला दी गोली, पति की लत ने ले ली पत्नी की जान 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article