Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान, बोले-युद्ध के लिए तैयार रहें सुरक्षा बल

Indian Army: राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने वर्तमान पर ध्यान रखना होगा. मौजूदा समय में हमारे आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है. इसके लिए हमारे पास एक मजबूत और राष्ट्रीय सुरक्षा घटक होना चाहिए. हमारे पास हर तरह के इंतजाम होने चाहिए. रक्षा मंत्री ने कमांडरों से सशस्त्र बलों के लिए हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Indian Defence Minister: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) एक शांतिप्रिय राष्ट्र है और शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश में पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा (Nation Security) में अमूल्य योगदान के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध में साइबर (Cyber war) और अंतरिक्ष-आधारित क्षमताओं के रणनीतिक महत्व पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जो भविष्य के संघर्षों की तैयारी की आवश्यकता को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारत में शांति है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. उकसावे पर तत्काल जवाब दें.

आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने वर्तमान पर ध्यान रखना होगा. मौजूदा समय में हमारे आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है. इसके लिए हमारे पास एक मजबूत और राष्ट्रीय सुरक्षा घटक होना चाहिए. हमारे पास हर तरह के इंतजाम होने चाहिए. रक्षा मंत्री ने कमांडरों से सशस्त्र बलों के लिए हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही.

Advertisement

उकसावे पर तत्काल रिएक्शन दें सेना

उन्होंने संयुक्त सैन्य दृष्टि विकसित करने और भविष्य में होने वाले युद्धों में देश के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने के महत्व पर जोर दिया और किसी भी तरह के उकसावे पर तत्काल रिएक्शन देने की बात कही. सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों में बदलाव' विषय पर आयोजित सम्मेलन में ‘एकीकृत थिएटर कमान' शुरू करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा हुई. रक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए हमारे पास एक मजबूत और सुदृढ़ राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचा होना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या दिग्गज नेता नंद कुमार साय के साथ होगा 'खेला', श्रम मंत्री के बाद अब रमन सिंह ने भी ये कह दिया

Advertisement

उन्होंने कमांडरों से सशस्त्र बलों के शस्त्रागार में पारंपरिक और आधुनिक युद्ध उपकरणों के सही मिश्रण की पहचान करने और उसे शामिल करने का भी आह्वान किया. सम्मेलन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- बच्चे ढो रहे घास-झाड़ी और मास्टर जी करें आराम ! शहडोल के स्कूल में दिखा अजीब नजारा

Topics mentioned in this article