Remal Cyclone: 110 किमी/घंटा की गति से बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवात, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भी तेज बारिश के है आसार

Remal Cyclone Latest Update: कई दिनों बाद भारत में चक्रवात तूफान दस्तक देने जा रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग हाई अलर्ट पर है. तूफान छत्तीसगढ़ में भी अपना असर दिखा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में प्रभाव डाल सकता है रेमल

Remal Cyclone in Chhattisgarh: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल (Remal Cyclone) तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और कुछ ही घंटों में यहां के तटों से टकराएगा. तटीय इलाकों में हवाएं तेज होती जा रही हैं और हल्की बारिश भी शुरू हो गई है. समुद्र में तेज लहरे उठने लगी हैं. चक्रवात के आगे बढ़ने के साथ ही हवा और तेज होती जाएगी और बारिश की मात्रा भी बढ़ती जाएगी. उधर, प्रशासन ने चक्रवात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए कमर कस ली है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो इस चक्रवात का प्रभाव छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी देखने को मिल सकता है.

छत्तीसगढ़ में रेमल चक्रवात का असर

रेमल साइक्लोन का छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में असर दिखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, उड़ीसा से लगे छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की बारिश हो सकती. आसमान में बादल रहेंगे. साइक्लोन का असर कल खत्म हो जाएगा. उसके बाद छत्तीसगढ़ के तापमान में वृद्धि होने की बात कही गई है. सम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने को कहा है. कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: रेमल चक्रवात के कारण रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, जानें पूरी सूची, हेल्पलाइन नंबर और अन्य जानकारी

Advertisement

आपदा प्रतिक्रिया दल की तैयारियां

सुंदरवन के प्रत्येक ब्लॉक में 12 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल पहले से ही तैयार हैं. संदेशखाली हिंगलगंज क्षेत्र पर अतिरिक्त ध्यान हैं. सिंचाई, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग ने भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पीने के पानी के 50 हजार पैकेट की व्यवस्था की गई है. सूखे भोजन के पैकेट पर्याप्त मात्रा में स्टोर किए गए हैं. कुछ लोगों को स्कूलों व राहत शिविरों में ले जाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- KKR vs SRH, IPL 2024 Final live: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खिताबी भिड़ंत के रोमांचक होने के हैं आसार, दोनों टीमें हैं...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article