Kishtwar Cloudburst: बादल फटने से तबाही; किश्तवाड़ आपदा में राहत और बचाव कार्य तेज, ये रहा हेल्पलाइन नंबर

Jammu and Kashmir Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 75 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के होने की उम्मीद है. मैं सभी से अपील करूंगा कि वे सभी सावधानी बरतें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jammu and Kashmir Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ आपदा

Jammu and Kashmir Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. इस बीच, जम्मू संभागीय आयुक्त कार्यालय ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस आपदा में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जम्मू संभागीय आयुक्त कार्यालय ने गुरुवार को किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के चशोती इलाके में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये रहा हेल्पलाइन नंबर

बचाव और राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. संभागीय आयुक्त कार्यालय, जम्मू (0191-2478993), जिला कंट्रोल रूम, किश्तवाड़ (01995-259555), (9482217492) और पीसीआर, किश्तवाड़ (99061-54100) पर मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement
एसडीआरएफ के एडीजीपी के अनुसार, किश्तवाड़ आपदा में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हैं. कुछ घायलों को किश्तवाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जम्मू जोन के आईजीपी भीमसेन टूटी ने बताया कि किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 75 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के होने की उम्मीद है. मैं सभी से अपील करूंगा कि वे सभी सावधानी बरतें.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने और बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति दुख जाहिर किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.''

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत अभियान जारी है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी."

अमित शाह ने की सीएम उमर अब्दुल्ला से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की है. इस दौरान, गृह मंत्री ने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.

यह भी पढ़ें : President Police Medal: MP पुलिस के 4 अधिकारियों को राष्‍ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 17 को सराहनीय सेवा पदक

यह भी पढ़ें : Independence Day 2025: आजादी के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 14 गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी