Jharkhand CM : ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम

चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार कर सकती है, इस तरह की चर्चाएं चल रही थी, ईडी ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
चंपई सोरेन बने झारखंड के नए सीएम

Jharkhand CM: हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो गए हैं. चंपई सोरेन (Champai Soren) झारखंड (Jharkhand) के नए सीएम बनेंगे. चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफी करीबी माना जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार कर सकती है, इस तरह की चर्चा जोरों पर थी, ईडी ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की, और अब उनकी गिरफ्तारी हो गई. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया था. इन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा था.

जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) के विधायक राजभवन पहुंच गए. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के विधायक राजभवन पहुंच गए. देर शाम को सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायक रांची राजभवन पहुंचे थे. 

हेमंत सोरेन का माना जाता है करीबी

जिसके बाद चंपई सोरेन का नाम नए मुख्यमंत्री के रूप में सामने आया है. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाते हैं. चंपई इस समय झारखंड सरकार में मंत्री हैं, उन्हें यातायात, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिला हुआ है. जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने चंपई सोरेन के नाम को प्रस्तावित किया.

ये भी पढ़ें आधी रात को लात मारकर तोड़ा दरवाजा, घर में घुसकर चाकू मारकर पुजारी को किया गंभीर रूप से घायल

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास पर चुना गया विधायक दल का नेता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ झामुमो नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया है" मुख्यमंत्री आवास पर जुटे विधायकों ने चंपई सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुना था. JMM के पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि चंपई सोरेन के नाम पर आम सहमति बनी है. पहले कुछ अटकलें थीं कि नए मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें Exclusive Interview: 800-1000 नक्सलियों का जवानों ने कैसे किया मुकाबला? जानें हमले का आखों देखा हाल

Topics mentioned in this article