Budget 2025|Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश (Budget 2025) करेंगी. सीतारमण लोकसभा में आज सुबह 11 बजे आम बजट 2025 पेश करेंगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है.
आम से लेकर खास तक... आज खत्म होगा इंतजार
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले संकेत दिया कि इस बार गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं के लिए कई नई पहलों का ऐलान हो सकता है. इनकम टैक्स की सीमा और 80 सी में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद में मिडिल क्लास इस बजट पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इसके अलावा होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं.
किसानों को लेकर केंद्र सरकार बजट में कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रयासरत में हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. इससे किसानों तक सीधी मदद पहुंचेगी और ज्यादातर किसानों को इससे राहत मिलेगी.
इसके अलावा MSP को लेकर भी सरकार ऐलान कर सकती है. इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर सकती है.
ये भी पढ़े: Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल
ये भी पढ़े: Budget 2025: 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, इन मुद्दों पर सबकी निगाहें
Budget 2025 LIVE Updates: भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है: किरेन रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि देश ने देखा है कि दुनिया भर में कई मुद्दों का सामना करने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश आगे बढ़ रहा है. निर्मला सीतारमण अपना रिकॉर्ड नंबर (8वां) बजट पेश करने जा रही हैं और मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छा वातावरण होगा...
Budget 2025: निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'दही-चीनी' (दही और चीनी) खिलाई. आज सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.
#WATCH | President Droupadi Murmu feeds Union Finance Minister Nirmala Sitharaman the customary 'dahi-cheeni' (curd and sugar) ahead of her Budget presentation.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her 8th consecutive #UnionBudget, today in Parliament
(Source… pic.twitter.com/jZz2dNh59O
Budget 2025 LIVE Updates: बजट पेश से होने से पहले जीतू पटवारी का बयान, 'देश पर 270 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है'
बजट पेश से होने से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश पर 270 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है...देश में गरीबों की गरीब और अमीर होते जा रहे हैं.
#WATCH | Bhopal: On #UnionBudget2025, Madhya Pradesh Congress President Jitendra Jitu Patwari says, "...The country is in debt of Rs 270 lakh crore. The situation is getting worse day by day and inflation is increasing...The poor in the country are becoming poorer and the rich… pic.twitter.com/LbvzVWOYM5
— ANI (@ANI) February 1, 2025
बजट 2025 को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, वित्त मंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. जिसके बाद वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को अपना बही खाता सौंपा. राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की मंजूरी दी.
Budget 2025 LIVE Updates: 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प की दिशा में बजट-गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, 'बजट निरंतरता वाला होगा और देश के, गरीबों के कल्याण के लिए होगा और 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प की दिशा में एक अभिनव और मजबूत कदम होगा...'
Budget 2025 LIVE Updates: मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट
मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट
ये भी पढ़े: मधुबनी कला वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट
Budget 2025: मधुबनी साड़ी में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है.
Budget 2025: निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.
Budget 2025 LIVE Updates: कैबिनेट की बैठक में दी जाएगी बजट को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक सुबह 10.25 बजे संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर
केंद्रीय वित्त मंत्री की साड़ी पर सबकी नजर थी. भारतीयता के रंगों में रंगी, पारंपरिक परिधान साड़ी में इस बार क्या खास होगा, धागों में किस प्रदेश की कहानी छिपी होगी इसका इंतजार सबको था.
पर्दा हटा और फिर वित्त मंत्री ने चौंका दिया. इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम, हुनरमंदों का हुनर झलका. वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है.
राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. संसद भवन में आज बजट पेश होने से पहले 10.25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
Stock Market Highlights: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले
बजट से पहले शनिवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले. निफ्टी 50 0.09% बढ़कर 23,520 से ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.18% बढ़कर 77,640 के करीब खुला.
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 807 अंक चढ़ा
सेंसेक्स 807.59 अंक चढ़ा.
Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं. वो पारंपरिक 'बही खाता' के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में बजट पेश करेंगी और पढ़ेंगी.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from the Ministry of Finance.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
She will present and read out the #UnionBudget2025 at the Parliament through a tab, instead of the traditional 'bahi khata'. pic.twitter.com/89XblFTwmk
Budget 2025 LIVE Updates: इस बजट से मध्य प्रदेश को हैं काफी उम्मीदें
आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इससे मध्य प्रदेश को भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह एमपी के बजट का आधार बनेगा. राज्य को विभिन्न योजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट भाषण सुनने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय योजनाओं के प्रावधानों के साथ नए अवसरों पर विभाग रिपोर्ट तैयार करेंगे. 15 फरवरी से पहले सीएम डॉ मोहन यादव मप्र के बजट को लेकर बैठक करेंगे. गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्रावधान होंगे.
Budget 2025 Live Updates: थोड़ी देर में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएंगी सीतारमण
थोड़ी देर में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
Budget 2025 LIVE Updates: मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन पहुंचे वित्त मंत्रालय
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
Budget 2025: सफेद साड़ी में वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
आम बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची. यहां वो वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. वित्त मंत्री ने आज सफेद साड़ी पहनी है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at North Block ahead of Union Budget
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/OxIrJUiXbj#UnionBudget #NirmalaSitharaman #NorthBlock pic.twitter.com/5gTN8cNaq0
Budget 2025: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वो थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी.
Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at North Block ahead of Union Budget
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/OxIrJUiXbj#UnionBudget #NirmalaSitharaman #NorthBlock pic.twitter.com/5gTN8cNaq0
Union Budget 2025: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे नॉर्थ ब्लॉक
बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है. मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा, 'सब कुछ 12 बजे तक आपके सामने होगा, थोड़ा इंतजार करें.'
Budget 2025: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने केंद्रीय बजट 2025 पर रेत की मूर्ति बनाई
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने केंद्रीय बजट 2025 पर रेत की मूर्ति बनाई
Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik crafts sand sculpture on Union Budget 2025
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/LBQF4bahFt#UnionBudget2025 #UnionBudget pic.twitter.com/s9ZufsbLll
LPG Cylinder Price Cut: भोपाल से ग्वालियर तक घटे दाम... 2025 के पहले दिन बड़ी राहत
बजट पेश होने से पहले LPG गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. यहां जानते हैं मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की दामों में कितने रुपये की कटौती हुई है.
भोपाल -1,802.50 (7 रुपये की कटौती)
छतरपुर- 1,842.00 (7 रुपये की कटौती)
छिंदवाड़ा- 1,849.00 (7 रुपये की कटौती)
धार- 1,934.00 (6.50 रुपये की कटौती)
ग्वालियर- 2,027.00 (7.00रुपये की कटौती)
इंदौर- 1,904.50 (6.50 रुपये की कटौती)
जबलपुर- ₹2,015.00 (6.50 रुपये की कटौती)
खरगोन-1,920.00 (6.50 रुपये की कटौती)
पन्ना-2,047.00 (6.00 रुपये की कटौती)
रतलाम-1,996.50 (7.00 रुपये की कटौती)
LPG Cylinder Price Cut: यहां जानें भोपाल में LPG गैस सिलेंडर का दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है. अब यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,802.50 रुपये हो गया है.
मध्य प्रदेश में इतना रुपये सस्ता हुआ LPG का दाम
बजट पेश होने से पहले एलपीजी गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. दाम घटने के बाद मध्य प्रदेश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,847 रुपये हो गया है.
LPG Cylinder Price Cut: Budget से पहले खुशखबरी! सस्ता हो गया LPG सिलेंडर
आज देश का आम बजट आने वाला है. हालांकि इससे पहले एलपीजी गैस सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी, 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है. दाम घटने के बाद राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़े: बजट से पहले आई खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दाम घटे, जानिए कितनी कम हुई कीमतें
Budget: कितने बजे आएगा बजट?
सेंट्रल फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज पेश बजट करेंगी. केंद्रीय वित्तमंत्री 11 बजे लोकसभा में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी. नियम के अनुसार, निचले सदन में बजट स्पीच के बाद दस्तावेजों को ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में रखा जाएगा.
India Budget: आज खुला रहेगा शेयर बाजार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. शनिवार को शेयर बाजार बंद होता है, लेकिन बजट पेश हो रहा है इसलिए शेयर बाजार खुला रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी दी कि इस दिन ट्रेडिंग सामान्य समय पर सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक होगी.
Union Budget 2025 Live: कारोबारियों को भी बजट से उम्मीदें
वित्त मंत्री के आम बजट से कारोबारियों को भी काफी उम्मीदें हैं. वहीं कुछ व्यापारियों को ई कॉमर्स के कारण चिंता भी है. कारोबारियों को ई-कॉमर्स से होने वाले नुकसान का डर है.
Budget 2025: एक्साइज ड्यूटी में हो सकती है कटौती
महंगाई का बोझ कम करने के लिए CII की सिफारिश को मानते हुए सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आ सकती है. फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है.
India Budget 2025: पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी केंद्रीय कैबिनेट बैठक
आज सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 पर फोटो शूट होगा. इसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठक होगी. बैठक आज सुबह 10.15 बजे से 10.40 बजे के करीब संसद भवन परिसर में होगी और बजट को कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा पहुंचेंगी.
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ पहुंचेंगी राष्ट्रपति भवन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 8.30 बजे अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी और राष्ट्रपति को बजट की कॉपी सौपेंगी. राष्ट्रपति से बजट का अनुमोदन कराने के बाद वापस मंत्रालय लौटेंगी.
Budget:11 बजे पेश होगा मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट
देश का बजट शनिवार, 1 फरवरी को पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
Union Budget 2025: बजट में मिल सकता है टैक्स छूट
इस बार के बजट में सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री कर सकती है. इसके अलावा 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान भी किए जाने की उम्मीद की जा रही है. नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. ये ऐलान ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.