केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2024 आज संसद में पेश कर दिया है. ये पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. इस बजट में आम लोगों को खास तोहफा दिया गया है. इस बार बजट में सोना-चांदी, कैंसर दवा, मोबाइल फोन के अलावा कई चीजों पर राहत मिली है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15 फीसदी घटाई है. इसके अलावा सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6 फीसदी किया गया है.
क्या-क्या हुआ सस्ता?
सोना-चांदी सस्ता
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
इंपोर्टेड ज्वैलरी
मोबाइल-चार्जर
मोबाइल फोन
कैंसर की दवाएं
मछली का भोजन
चमड़े से बनी वस्तुएं
जानें क्या-क्या हुआ महंगा
वित्त मंत्री ने कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है. पहले इन प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी थी, लेकिन अब 15 फीसदी लगेगी. इसके अलावा सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इसका मतलब है कि प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे.