बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, PM मोदी चुने जाएंगे नेता, MP से CM मोहन यादव समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

BJP Parliamentary Meeting: दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने को लेकर मुहर लगेगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

BJP Parliamentary Party Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election 2024 Result) एनडीए के पक्ष में आने के बाद नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की कवायद तेज हो गई है. एनडीए की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के नाम पर मुहर लगने के बाद अब शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम पर मुहर लगेगी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद शामिल होंगे. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा होगी.

CM मोहन यादव के साथ ये नेता होंगे बैठक में शामिल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीजेपी के सभी 29 सांसदों के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी बैठक में मौजूद रहेंगे. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम, राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) और जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Devda) भी बैठक में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (MP BJP President VD Sharma) भी बैठक में शामिल होंगे. आपको बता दें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार से ही दिल्ली में मौजूद हैं. उनके साथ मध्य प्रदेश के सभी सांसद भी पहुंच चुके हैं.

Advertisement

शाम को राष्ट्रपति से मिलेंगे एनडीए के सांसद

बता दें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तमाम बीजेपी के दिग्गजों के साथ ही. बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद भी बैठक में रहेंगे. वहीं तमाम एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. जिसके बाद सभी एनडीए सांसद शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने सभी सांसदों को शाम पांच बजे मिलने के लिए समय दिया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं - NDTV Exclusive: सीएम यादव ने खोले पत्ते, बोले इस वजह से एमपी में भाजपा को मिली सभी सीटें

Advertisement

यह भी पढ़ें - अप्राकृतिक यौन शोषण मामले में MP हाईकोर्ट ने पति को किया बरी, पत्नी के आरोपों पर की यह बड़ी टिप्पणी