Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. दूसरे और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार को कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है. बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान मंगलवार को दूसरे चरण के साथ संपन्न हो गया. अब, इंतजार 14 नवंबर का है, जब बिहार चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. उसी दिन साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स? Bihar Election Exit Polls 2025
पीपुल्स पल्स की ओर से जारी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलती हुई दिख रही हैं. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-159 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं, महागठबंधन को 75-101 सीटें मिलती हुई दिख रही है. इन सबके बीच, जन सुराज को 0-5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य दलों के खाते में 2-8 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
- पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार बनती दिख रही है. यहां एनडीए को 133-159 सीट, महागठबंधन को 75-101 सीट, जनसुराज को 0-5 सीट और अन्य के खाते में 2-8 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है.
- दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार बनाती हुई दिख रही है. यहां एनडीए को 145-160 सीट, महागठबंधन को 73-91 सीट, जनसुराज को 0-3 सीट और अन्य के खाते में 5-7 सीट दिखाई गई है.
- जेवीसी एग्जिट पोल में भी एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां एनडीए को 135-150 सीट और महागठबंधन को 88-103 सीट मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है.
- पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. यहां एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही है. पार्टी के हिसाब से बात करें तो, यहां भाजपा को 68-72 सीट, जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) को 9-12 सीट, हम को 1-2 सीट और आरएलम को 0-2 सीट मिल सकती है.
हालांकि, एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं. बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: सिवनी से लाडली बहनों को 30वीं किस्त के 1500 रुपये; CM मोहन की सौगात, यहां इतने लाभार्थी
यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा; इस बार ऐसी है व्यवस्था, जानिए इतिहास
यह भी पढ़ें : Birsa Munda Jayanti: भगवान बिरसा मुंडा जयंती; 15 नवम्बर को जबलपुर व आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये