Lok Sabha Election 2024: 'आप' ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जेल में बंद Arvind Kejriwal, सिसोदिया सहित 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल

Delhi Lok Sabha: दिल्ली में छठे चरण के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. आइए जानते हैं इसमें किन बड़े नेताओं के नाम शामिल है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AAP Star Candidates List

AAP Star Campaigners: आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में 40 नेताओं के नाम दर्ज हैं. इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Suneeta Kejriwal), पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Maan), राघव चड्ढा (Raghav Chadda) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के नाम भी शामिल हैं. राघव चड्ढा का भी इसमें नाम शामिल है जो आंखों की सर्जरी के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं.

इन नेताओं के नाम किए गए शामिल (AAP Lok Sabha Star Campaigners List)

स्टार प्रचारकों की सूची में प्रमुख नाम संजय सिंह, डॉ. संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एन.डी. गुप्ता, गोपाल राय, राघव चड्ढा, सत्येन्द्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, स्वाति मालीवाल, राखी बिड़लान, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोरमाजरा का है. आप द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कथित आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद हैं. वहीं, राघव चड्ढा आंखों की सर्जरी के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: 113 वर्षीय महिला ने घर से किया मतदान,  जानें क्या है चुनाव आयोग की पूरी तैयारी

छठे चरण में होना है मतदान (Lok Sabha Sixth Phase Voting)

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. 'इंडिया' ब्लॉक की तरफ से आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. बीते 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली भी ईडी ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: आठ दिन पहले हुई थी युवक की शादी, अब एक युवती संग जंगल में लटका मिला शव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)