Lok Sabha Election: रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी से केएल शर्मा होंगे कांग्रेस उम्मीदवार  

Rahul Gandhi Lok Sabha Seat: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर अटकले दूर हो गई है. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी से KL शर्मा होंगे कांग्रेस उम्मीदवार  

Amethi & Rae Bareli Lok Sabha Congress Candidate : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली (Rae Bareli) और अमेठी (Amethi) से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सूत्रों की मानें तो, रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा (KL Sharma) लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. जबकि, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.  

ये भी पढ़ें :- BJP Candidate List: यूपी की दो हॉट सीटों पर BJP ने जारी किए नाम, रायबरेली व कैसरगंज से इन पर लगाया दांव

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों को लिस्ट (Rae Bareli and Amethi BJP Candidates)

बता दें कि भाजपा ने गुरुवार सुबह सूची जारी कर रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया. साथ ही पार्टी ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. अमेठी लोकसभा से भाजपा की ओर से मैदान में सृति इरानी उतरी है. काफी दिनों से कांग्रेस को लेकर अटकलें चल रही थी कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इन सीटों को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें :- प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार, कहा- "जब इंदिरा गांधी जैसी महिला के बारे में वो..."

Advertisement