Result Tips: रिजल्ट के दौरान बच्चों में नहीं आएगा तनाव, अपनाइए ये अहम उपाय

Exam Results: परीक्षा परिणाम आने से पहले और बाद में स्टूडेंट (Student stress during result) के मन में कई सवाल भी आते है, जिसकी वजह से वे एंजाइटी और स्ट्रेस (stress) का शिकार होते हैं. यदि आप का बच्चा या कोई आस-पास एग्ज़ाम रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहा है तो आप इन टिप्स (tips fir stay positive during result time) को फ़ॉलो करे और बच्चे को इस परेशानी से  चुटकियों में बाहर निकाल लें....

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Exam stress: साल का ये समय बहुत अहम होता है ख़ासकर स्टूडेंट्स के लिए, पूरे साल कड़ी मेहनत करने के बाद जब छात्र-छात्राएं परीक्षा देते हैं तो नतीजों का समय होता है, देश के कई राज्यों में बोर्ड के रिज़ल्ट (Board exam result) जारी हो रहे हैं, ऐसे में बच्चों को काफी स्ट्रेस होता है और उनके मन में डर बना रहता है कि रिजल्ट कैसा होगा? रिजल्ट आने से पहले स्टूडेंट (Student stress during result) के मन में कई सवाल भी आते है, जिसकी वजह से वे एंजाइटी और स्ट्रेस (stress) का शिकार होते हैं. यदि आप का बच्चा या कोई आस पास एग्ज़ाम रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहा है तो आप इन टिप्स (tips fir stay positive during result time) को फ़ॉलो करे और बच्चे को इस परेशानी से  चुटकियों में बाहर निकाल लें....

बच्चों की तुलना न करें

अक्सर रिज़ल्ट आने पर बच्चे या फिर ख़ुद पेरेंट्स भी बच्चों का कम्प्रीजन दूसरे बच्चों से करने लगते हैं, ऐसे में उनको चिंता होती है और मन में संदेह पैदा होता है. इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों कोई की तुलना न करें और उनकी गलती की सुधार पर ध्यान दें.

Advertisement

खुलकर बात करें

रिजल्ट के समय में चिंता होना स्वाभाविक है लेकिन बच्चे एग्जाम रिजल्ट आने से पहले अच्छे से खुलकर बात नहीं करते हैं और डरे सहमे से रहते हैं. ऐसे में उन्हें समझाएं और उनकी रिज़ल्ट की योग्यता और भविष्य की सफलता को तय नहीं करती हैं ये बात बहुत ही शांतिप्रिय तरीक़े से समझाएं ताकि उन्हें सकारात्मक रहने में मदद मिलें.

Advertisement

ओवर थिंकिंग से बचें

इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा यदि बहुत ज्यादा किसी बात की टेंसन ले रहा है या एग्जाम से रिलेटेड चीज़ें और परिणाम के बारे में सोच रहा है तो उसे अन्य एक्टिविटी में इन्वॉल्व करें ताकि बच्चा एक ही बात के बारे में सोचने से बचे.

Advertisement

नेगेटिव थॉट्स पर रखें कंट्रोल

माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे के दिमाग में नकारात्मक विचार न आएं, नकारात्मक विचारों को सकारात्मकता से बदलकर मानसिकता को विकसित करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न आए.

बच्चों की बात को सुनें

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में अक्सर पेरेंट्स के पास समय नहीं होता कि वे अपने बच्चे पर ध्यान दें लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि जब बच्चा एग्जाम रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहा हो तो उसकी भरपूर मदद करें, उसकी पूरी बातों को सुने और समझें इससे बच्चे का दिमाग शांत रहेगा.

यह भी पढ़ें: Health News: गंभीर बीमारियों को बुलावा देता है बढ़ता ब्लड शुगर, कंट्रोल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)