World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच के पहले यह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करेंगे परफॉर्म, 14 अक्टूबर को होगा मुकाबला

इस कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रजनीकांत (Rajinikanth) भी पहुंचेंगे. इनके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की भी पहुंचने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत-पाक महामुकाबले में बॉलीवुड (Bollywood) की कई सिलेब्रिटीज परफॉर्म करने वाली हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाक मैच से पहले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) परफॉर्म करेंगे.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : किशोर कुमार ने Big-B पर फिल्माए इस हिट गाने को पहले किया इनकार, फिर एक बार में ही रिकॉर्ड किया पूरा सॉन्ग

कार्यक्रम को "म्यूजिकल ओडिसी" दिया गया है नाम

इस कार्यक्रम को म्यूजिकल ओडिसी नाम दिया गया है. प्री मैच शो के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज परफॉर्म करने वाले हैं. इसकी शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. वहीं 1:30 बजे टॉस होगा और 2:00 बजे मैच की शुरुआत होगी. आईसीसी और बीसीसीआई भारत- पाकिस्तान मैच में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए उन्होंने खास तैयारियां की हैं. यह कोई ऑफिशियल ओपनिंग सेरिमनी नहीं होगी, लेकिन मैच के दौरान क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियां अहमदाबाद स्टेडियम में शिरकत करेंगी.

Advertisement

यह एक्टर्स भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रजनीकांत (Rajinikanth) भी पहुंचेंगे. इनके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की भी पहुंचने की संभावना है. खबर यह भी सामने आई है कि इस टूर्नामेंट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) आशा भोसले (Asha Bhosle) भी परफॉर्म करने वाले हैं.

Advertisement

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे विश्व कब में टीम इंडिया अब तक पाकिस्तान से कोई मैच नहीं हारी है. इस बार भारत का लक्ष्य आठवीं जीत हासिल करना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kishore Kumar Special : इन सुपरस्टार्स को "Kishore Da" ने दी थी अपनी आवाज

Topics mentioned in this article