Animal की तारीफ करने के चक्कर में ट्रोल हुईं Alia Bhatt, बोलीं- अब तक 7 हजार बार...

एनिमल के ट्रेलर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना रिएक्शन भी दिया, इसी बीच रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) ने भी फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की... लेकिन वह अपने शब्दों पर कंट्रोल नहीं कर पाई और जमकर ट्रोल हुई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Alia Bhatt Trolled For Animal Post: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal)  जिसमें अनिल कपूर, सनी देओल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन मेकर्स ने फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें रणबीर कपूर एक अलग किरदार में नजर आए और दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद भी आया. ट्रेलर को देखने के बाद इस बात का पता चल गया कि रणबीर कपूर ने इसमें शानदार एक्टिंग की है. जबकि बॉबी देओल इस मूवी में निगेटिव रोल में दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो एनिमल के ट्रेलर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना रिएक्शन दिया. लेकिन रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) ने भी फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की...हालांकि वह अपने शब्दों पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और जमकर ट्रोल हुईं.

अपने इन बातों पर ट्रोल हुईं आलिया 
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ ट्रेंड करने लगा था. फैंस ने तो जमकर प्यार लुटाया...साथ ही साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी एनिमल पर रिएक्ट किया .वहीं अब इस लिस्ट में रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. आलिया भट्ट  Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में आलिया ने रणवीर की फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा 'सच में पूरा कैप्शन लिख नहीं सकती हूं...इस ट्रेलर को 7000वीं बार देखने में बहुत बिजी हूं, मेरा तो दिमाग चकरा गया है, मुझे तो बस यह फिल्म देखनी है. आप लोग भी इसे जरूर देखें...आप लोग का भी सर मेरी तरह ही चकरा जाएगा और सभी याद कर लो 1 दिसंबर से थिएटर में जाकर मूवी देखनी है और अपना प्यार जमकर लूटना हैं. अब वही आलिया की इस पोस्ट पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं ' मैडम थोड़ा सोच समझकर बोला करो '

Advertisement

Advertisement

बेटे और पिता का अनोखा बॉन्ड दिखेगा
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक ऐसे किरदार को निभा रहे हैं जो अपने पिता से बहुत प्यार करता है और अपने पिता के लिए अपनी जान भी दे सकता है और किसी की जान भी ले सकता है. इस खास बॉन्ड को रणबीर कपूर और अनिल कपूर निभाते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

ये भी पढ़े : Jhalak Dikhla Jaa 11: उर्वशी ढोलकिया के Dance के बाद क्यों भिड़े मलाइका अरोड़ा और फराह खान ?