Ekta Kapoor Latest: एकता कपूर (Ekta Kapoor) बॉलीवुड का वो नाम है. जिसने छोटे परदे से लेकर बड़े पर्दे तक एक से एक बड़े प्रोजेक्ट्स बनाए. उनकी काफी फिल्मों और सीरियलों से नए कलाकारों को मौका मिला. बता दें, एकता कपूर ने रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ हॉरर फिल्में भी बनाई. जिनको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. आज के समय एकता कपूर दर्शकों के बीच में काफी प्रसिद्ध हैं.
हर घर की रोज
एकता ने सिर्फ टीवी शोज नहीं बनाए, बल्कि हर घर की रोज की आदत बना दी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की और कहानी घर घर की जैसे सुपरहिट सीरियल्स ने दर्शकों को टीवी से बांध दिया और किरदारों को घर-घर में मशहूर कर दिया.
रॉ गैंगस्टर और शहरी कहानियां
ॉशूटआउट एट लोखंडवाला फ्रैंचाइज और शोर इन द सिटी के जरिए उन्होंने रियलिज्म से जुड़ी, दमदार और मेल-ड्रिवन कहानियों पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई.
कंटेंट-रिच और अवॉर्ड-विनिंग सिनेमा
एकता कपूर ने 'द डर्टी पिक्चर', 'उड़ता पंजाब', 'लुटेरा' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई. इन फिल्मों का उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी शानदार रहा. इन फिल्मों में एक साहस और ग्लैमर भी दिखाई दिया.
रोमांस और इमोशनल थ्रिलर
एक विलेन जैसी इंटेंस फिल्म से लेकर बड़े अच्छे लगते हैं जैसे इमोशनल टीवी शोज तक, एकता ने प्यार और टकराव को बखूबी संतुलित किया.
महिलाएं, दोस्ती और मॉडर्न सोच
वीरे दी वेडिंग और क्रू जैसी फिल्मों में उन्होंने महिलाओं की दोस्ती, सपनों और महत्वाकांक्षाओं को सामने रखा, जो नई पीढ़ी की महिलाओं से सीधे जुड़ी.
एक्सपेरिमेंटल सोशल सिनेमा
लव सेक्स और धोखा ने सोशल सिनेमा में नया रास्ता खोला. यह फिल्म आज के भारत में रिश्तों पर टेक्नोलॉजी के असर, निजता और भावनाओं के अंधेरे पहलुओं को दिखाती है.
यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह: अश्विन धर ने की तारीफ, बोले- 'वो सबके साथ घुलते-मिलते हैं और हर जगह मौजूद रहते हैं'
यह भी पढ़ें : 'कान्हा टाइगर रिजर्व' पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा, वन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल