विज्ञापन

रणवीर सिंह: अश्विन धर ने की तारीफ, बोले- 'वो सबके साथ घुलते-मिलते हैं और हर जगह मौजूद रहते हैं'

Ranveer Singh Latest: एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कि वो तो एनर्जी का बहुत बड़ा बंडल हैं. जब वो सेट पर होते हैं तो हर तरफ हलचल रहती है. सारे एक्टर्स, सारे टेक्नीशियन होते हैं, लेकिन रणवीर हर किसी के साथ रहते हैं.

रणवीर सिंह: अश्विन धर ने की तारीफ, बोले- 'वो सबके साथ घुलते-मिलते हैं और हर जगह मौजूद रहते हैं'
bollywood news

Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस से आगे भी स्टारडम की नई परिभाषा गढ़ते जा रहे हैं. धुरंधर के साथ उन्होंने नॉर्थ अमेरिका में 20 मिलियन क्लब में शामिल होकर प्रभास के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. लेकिन इस फिल्म को लेकर चर्चा सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है. इसके पीछे एक ऐसी कहानी है, जहां सेट पर रणवीर की मौजूदगी हर किसी पर गहरी छाप छोड़ती है. धुरंधर में अरशद पप्पू का किरदार निभाने वाले अभिनेता अश्विन धर ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उनकी बातें वही दिखाती हैं, जो रणवीर के कई को-स्टार्स पहले भी कह चुके हैं कि रणवीर की एनर्जी बेमिसाल है और उनका अपनापन सबका दिल जीत लेता है.

हर तरफ हलचल 

एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कि वो तो एनर्जी का बहुत बड़ा बंडल हैं. जब वो सेट पर होते हैं तो हर तरफ हलचल रहती है. सारे एक्टर्स, सारे टेक्नीशियन होते हैं, लेकिन रणवीर हर किसी के साथ रहते हैं. कहीं बैठकर चाय पी लेंगे, कहीं जाकर किसी से बात करेंगे. प्यार से सबको गले लगाते रहते हैं. वही एनर्जी उनकी फिल्मों में भी दिखती है. ऑफ-स्क्रीन वो कैसे हैं, ये सब जानते हैं, कितना प्यार और एनर्जी उनके अंदर भरी हुई है. लेकिन इस फिल्म में वो बहुत कंट्रोल्ड और संयमित नजर आते हैं. अश्विन की ये बातें रणवीर सिंह की असली पहचान को सामने लाती हैं. क्रू के साथ बैठकर चाय पीना, हर डिपार्टमेंट के लोगों से बात करना और दिल से सबको अपनाना, रणवीर हर किसी के साथ जुड़े रहते हैं.

खुले स्वभाव के लिए 

जहां ऑफ-स्क्रीन रणवीर अपनी बेहतरीन एनर्जी और खुले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वहीं धुरंधर में उन्होंने एक बेहद संयमित और कंट्रोल्ड परफॉर्मेंस दी है. असल जिंदगी की एनर्जी और स्क्रीन पर संयम, यही फर्क एक कलाकार के रूप में रणवीर की गहराई को दिखाता है. को-स्टार्स की ये बातें साबित करती हैं कि इंडस्ट्री में रणवीर सिंह को इतना सम्मान क्यों मिलता है. लोग उन्हें सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि उस माहौल के लिए भी पसंद करते हैं, जो वो अपने आसपास बनाते हैं. पॉजिटिविटी, सम्मान और अपनापन से भरा हुआ. उनके साथ काम करने वाले खुद को शामिल और अहम महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला 1 लाख से ज्यादा गुलाब पाकर हुईं भावुक, खुद को बताया ‘वाकई बेहद खुशनसीब'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close