Tiger 3 Update: सलमान के जोश में फैंस ने खोया होश, थिएटर के अंदर जमकर हुई आतिशबाजी,देखिए वीडियो

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' के लिए फैन्स का जोश सातवें आसमान पर है. इसी जोश कुछ फैन्स ने ऐसी हरकत कर डाली कि खुद सलमान खान ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा. दरअसल मालेगांव के एक थियेटर के अंदर सलमान के फैन्स ने पटाखे फोड़े. जिससे थियेटर में भगदड़ मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'टाइगर-3' रिलीज हो गई है.सलमान (Salman) के फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी क्रेजी हैं. उनका क्रेज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है.जहाँ जगह-जगह सलमान के बड़े बड़े पोस्टरों में दूध से अभिषेक कर रहे हैं मालाओं से स्वागत कर रहे हैं बैंड बजा के साथ जश्न मना रहे हैं वही अब सोशल मीडिया में एक नया वीडियो सामने आया हैं जिसमें थिएटर के अंदर ही फैंस ने आतिशबाज़ी कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं  

दरअसल, दिवाली के दिन 'टाइगर 3' रिलीज हुई है. इस मौके पर उनके फैन्स ने मालेगांव में एक थिएटर के भीतर ही पटाखे जला दिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में मौजूद मालेगांव के एक थिएटर के भीतर ही दर्शकों ने पटाखे जलाना शुरू कर दिया. थिएटर के भीतर आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने की ये घटना मोहन सिनेमा में हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पटाखे जलाए जाने के बाद डर के मारे इधर-उधर भाग रहे हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

Advertisement

दो लोगों हिरासत में लिए गए
हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. ऐसा नहीं है कि सलमान फैन्स ने सिर्फ मालेगांव के थिएटर में ही पटाखे फोड़े हैं, बल्कि इस तरह घटना देश के कई शहरों में सामने आई है. सलमान खान के फैन्स को देशभर के कई अन्य सिनेमाघरों में भी पटाखे फोड़ते हुए देखा गया है.

Advertisement

फैन्स की हरकत से लोग नाराज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सलमान खान के फैन्स की जमकर आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर इन लोगों को थिएटर के भीतर पटाखे लाने कैसे दिया गया? हमें तो खाना भी अंदर नहीं ले जाने देते हैं.' एक गुस्साए यूजर ने कहा, 'जब लोग कहते हैं कि सेलिब्रिटी के पीछे पागल लोग कम अक्लमंद  होते हैं. ये बात बिल्कुल ठीक है.' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि 'सबकी ज़िंदगी को जोखिम में डालना ,बेहद ही शर्मनाक हरकत हैं '.

ये भी पढ़े:Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान की रही शुभ दिवाली, पर नहीं टूटा जवान-पठान का रिकॉर्ड!