विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का फर्स्ट लुक आया सामने, गोधरा कांड पर आधारित है यह मूवी

Film The Sabarmati Report : बालाजी मोशन पिक्चर्स ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विक्रांत मैसी न्यूज एंकरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये विजुअल विक्रांत की अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Film The Sabarmati Report : फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) आज-कल चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें, फिल्म साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) की सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म गोधरा रेलवे स्टेशन (Godhra Railway Station) पर घटित घटना के बारे में बताएगी. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है.

यह भी पढ़े: NDTV Interview: सनफ्लावर-2 सीरीज पर क्या बोले सुनील ग्रोवर? कपिल शर्मा के साथ नए शो को लेकर कही यह बात

Advertisement

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया शेयर

बालाजी मोशन पिक्चर्स (Balaji Motion Pictures) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) न्यूज एंकरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह साबरमती एक्सप्रेस के बारे में जानकारी देते हुए दिख रहे हैं. जिसके अंत में विक्रांत कहते हैं कि,'साबरमती एक्सप्रेस का जलना एक दुर्घटना नहीं थी'. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है. लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

यह एक्टर्स आएंगे नजर

बता दें, इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना (Raashii Khanna) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म को शोभा कपूर (Shobha Kapoor), एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रोड्यूस किया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में वह दिखाया जाएगा जो दिल को झकझोर कर रख देगा.

विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट

विक्रांत आखिरी बार फिल्म 12वीं फेल (12th fail) में नजर आए थे. इस फिल्म में दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था. विक्रांत इस फिल्म के लिए काफी अवार्ड्स भी जीत चुके हैं.

यह भी पढ़े: Salman Khan News : Bigg Boss के बेस्ट होस्ट हैं सलमान खान, हाईएस्ट TRP में रहता है ये शो