जल्द रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र 2' ...इस बार फिल्म में दिख सकता है ये ट्विस्ट !

'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' में शिवा यानी रणबीर कपूर के पास एक ऐसी शक्ति होती है, जिससे आग रणबीर कपूर को छू तक नहीं पाती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस बार फिल्म में दिख सकता है ये ट्विस्ट !

कुछ वक्त पहले फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन फिल्म के वीएफएक्स की काफी चर्चाएं और तारीफें हुई थीं. जहां एक तरफ आलिया भट्ट की एक्टिंग और डायलॉग्स का खूब मजाक उड़ा था. वहीं, दूसरी तरफ मौनी रॉय की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. अब खबर है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' भी जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी. दर्शक भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कॉन्टेंट क्रिएटर से एक्टर बने Bhuvan Bam आज हैं 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक, सक्सेस स्टोरी है कमाल

Advertisement

क्या था पार्ट 1 में...

'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' में शिवा यानी रणबीर कपूर के पास एक ऐसी शक्ति होती है, जिससे आग रणबीर कपूर को छू तक नहीं पाती है. एक तरफ रणबीर यानी शिवा को आलिया भट्ट अपनी दुनिया के रूप में मिल जाती हैं. दूसरी तरफ जुनून यानी मौनी रॉय और दूसरे शैतानों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का भी अच्छा रोल था, जिसने फिल्म में जान डाल दी थी.

 ''बॉलीवुड में आना इतना आसान नहीं था'' : NDTV से बोलीं सैयामी खेर

क्या होगा 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में..

पार्ट 1 के क्लाइमैक्स में एक शख्स को भगवान के लुक में दिखाया गया था. दूसरी तरफ लाल ड्रेस में एक लड़की पानी में चलती दिख रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि जो कैरेक्टर पार्ट 1 के क्लाइमैक्स में दिखाए गए हैं वो रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं. दर्शकों को फिल्म के रियल स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement


 

Topics mentioned in this article