Tejas Trailer Released: तेजस का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में कंगना की डायलॉगबाजी और एक्शन का है तड़का

Tejas trailer released: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कंगना का फाइटर पायलट के अवतार में नजर आ रही है. फिल्म तेजस 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना रनौत पायलट के किरदार में आईं नजर

Tejas Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत फाइटर विमान से होती है और इसमें कंगना एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही है-  'भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म में कंगना ने तेजस गिल की भूमिका निभाई है.

 टीजर में कंगना का है दमादार डायलॉग

बता दें कि कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर शेयर किया है. कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के ट्रेलर में एक पायलट के रोल में नजर आ रही हैं और अपने एक्शन से दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रही है. कंगना ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'अब आसमान से दुश्मन पर वॉर होगा. अब जंग का ऐलान होगा. ये वो भारत है, जिसको छेड़ोगे तो वो छोड़ेगा नहीं.'

Advertisement
Advertisement

इस महीने रिलीज होगी फिल्म 

बता दें कि फिल्म तेजस 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तेजस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुख्य भूमिका में हैं. वहीं फिल्म को सर्वेश मारवाह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War: इजराइल से भारत के लिए रवाना हुईं Nushrratt Bharuccha, भारतीय दूतावास ने सुरक्षित निकाला

'इमरजेंसी' में नजर आएगी कंगना रनौत

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के अलावा 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. हालांकि इससे पहले कंगना फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आईं थी.

ये भी पढ़े: मिशन रानीगंज, तेजस से आंख मिचौली तक...अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में

Topics mentioned in this article