
Sonakshi Sinha South Movie : क्या बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ की फिल्मों में काम करेगी ? या सोनाक्षी अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं ? जी हां, ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसे लेकर मीडिया में कई खबरें तैर रही है. खबर है कि वो तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी. यही नहीं, फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि अभी इसकी फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.... लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि सोनाक्षी को फिल्म में मजबूत और दमदार किरदार के लिए चुना गया है.
कहानी कैसी होगी ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 'जटाधारा' एक एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म है. इसमें पौराणिक कथाओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ जोड़ा गया है. यही नहीं, फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में हुआ. इस दौरान निर्देशक हरीश शंकर, 'पुष्पा 2' के निर्माता रवि शंकर और कई अन्य फिल्मी सितारे मौजूद रहे.
सुधीर बाबू ने क्या कहा ?
सुधीर बाबू ने कहा कि
मालूम हो कि सोनाक्षी के पास 'जटाधारा' के अलावा फिल्म 'तू है मेरी किरण' भी है, जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में भी दिखाई देंगी.