Berlin Review: नेटफ्लिक्स की यह सीरीज मनी हीस्ट जितनी इंटरेस्टिंग नहीं, एक्शन प्रेमी होंगे निराश

Berlin Review: सीरीज में दिखाया गया है कि जब बर्लिन ने अपने भाई प्रोफेसर के साथ मिलकर चोरी करने वाले लुटेरे और उनके गिरोह को इकट्ठा करता है और स्पेन में हंगामा मचा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Netflix : मनी हीस्ट (Money Heist) नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है. जिसने अपनी कहानी और किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. इससे जुड़े किरदार बर्लिन (Berlin) की कहानी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज का रिव्यू हम आपके लिए लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें : Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान की मराठी रीति रिवाज से होगी शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे

Advertisement

बर्लिन की कहानी

सीरीज में दिखाया गया है कि जब बर्लिन ने अपने भाई प्रोफेसर के साथ मिलकर चोरी करने वाले लुटेरे और उनके गिरोह को इकट्ठा करता है और स्पेन में हंगामा मचा देता है. बर्लिन गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड होता है. क्योंकि ग्रुप में बर्लिन ही एकमात्र ऐसा इंसान होता है. जो पूरी प्लानिंग करता है और उसको अंजाम देता है. दूसरी तरफ बर्लिन अपनी टीम के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड के इलाकों में नेविगेट करता है और दुनिया की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देता है.

Advertisement

सीरीज का रिव्यू

सीरीज बर्लिन के रिलीज होने के बाद इसका रिव्यू भी सामने आ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज मनी हीस्ट जितनी इंटरेस्टिंग नहीं है और इसमें ज्यादा एक्शन भी नहीं है. इसके अलावा इस सीरीज में जितने भी नए कैरेक्टर आए हैं. दर्शकों को उनका काम ज्यादा पसंद नहीं आया है. इस सीरीज में रिलेशनशिप ड्रामा देखने को मिला है,जो ठीक-ठाक है.

Advertisement

इतने एपिसोड्स हैं बर्लिन में

बर्लिन हिंदी भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. सीरीज में 8 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 40 से 55 मिनट के बीच का है.

ये एक्टर्स हैं

इस सीरीज में ट्रिस्टन उलोआ, मिशेल जेनर, पेड्रो अलोंसो, बेगोना वर्गास, जोएल सांचेज़, यूरी डी. ब्राउन, मार्सेल गोंजालेज, मिको जैरी, जूलियो पेना, जूलियन पास्कल जैसे एक्टर नजर आए हैं.

सीरीज का डायरेक्शन

अगर सीरीज के डायरेक्शन की बात करें तो इसको काफी अच्छे तरीके से डायरेक्ट किया गया है, चाहे रोमांस हो या तो एक्शन हो. सभी सीन्स काफी अच्छे तरीके से फिल्माए गए हैं. वहीं इस सीरीज को अलेक्स पीना (Alex Pina) ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: इस साल लो-बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, इन मूवीज ने की दोगुना कमाई

Topics mentioned in this article