Salman Khan Latest News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) देश के वह सुपरस्टार हैं, जिनको हर कोई फॉलो करता है. बता दें, सलमान खान की फैंस फॉलोइंग भारत में ही नहीं, दुनिया के हर कोने में हैं. वहीं, सलमान खान का सबसे बड़े सुपर स्टार बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है. सलमान खान का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर पहली फिल्म मिलने तक का सफर काफी चर्चाओं में रहा है.
सलमान खान ने बताई ये बात
एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने अपने डायरेक्टर बनने के सपने से लेकर एक्टर बनने तक के सफर के बारे में काफी कुछ कहा है. उन्होंने बताया कि जब मैं 16 साल का था, तब मैं अलग-अलग लोगों को एक स्क्रिप्ट दिखाई. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं एक डायरेक्टर बनने के लिए अभी बहुत छोटा हूं और उन्होंने मुझे सलाह दी कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए. यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब मैं 18 साल का हो गया. उन दिनों भले ही फिल्मों का बजट इतना बड़ा नहीं होता था, लेकिन फिल्म का निर्देशन करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती थी और इसके लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत भी होती थी. लोगों को मुझ पर भरोसा नहीं था कि मैं डायरेक्टर बन सकता हूं.
मैंने एक्टर बनने के बारे में सोचा
सलमान ने आगे बात को जारी रखते हुए कहा कि मैंने एक्टर बनने के बारे में सोचा. इस फैसले पर मुझे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. कुछ ने कहा था कि मैं कुछ रोल के लिए बहुत छोटा या बहुत बड़ा हूं. लेकिन मैंने इसे सफल बनाने के बारे में सोच लिया था और तभी मुझे बीवी हो तो ऐसी (Biwi Ho To Aisi) फिल्म में काम करने का मौका मिला. बता दें, इस फिल्म के बाद सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) दर्शकों के बीच में आई थी, जो की उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
ये भी पढ़ें- Suneel Darshan Exclusive: सुनील दर्शन ने NDTV को बताया, इस दिन रिलीज होगी फिल्म अंदाज 2