Remo D'Souza Visit Ujjain Mahakaleshwar: प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे और श्री महाकालेश्वर बाबा का आशीर्वाद लिया. डिसूजा भस्म आरती में भी शामिल हुए. दरअसल, रेमो करीब चार बजे धोती और सोला पहनकर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए. इसके बाद दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर जाप किया. इसके बाद चांदी द्वार से पूजन अभिषेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
Ujjain Mahakaleshwar Temple
बता दें कि उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. वहीं बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन बॉलीवुड कलाकार उज्जैन पहुंचते हैं. सोमवार को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
रेमो डिसूजा ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था की तारीफ की
रेमो डिसूजा महाकाल के अनन्य भक्त है और पहले भी कई बार उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है. पूजा अर्चना के बाद रेमो ने महाकाल मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं की तारीफ की.
हनी सिंह भी पहुंचे थे महाकाल
रेमो से पहले शनिवार को फेमस पॉप सिंगर हनी सिंह और रविवार को क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर दर्शन के लिए पहुंचे थे. वही एक्टर गोविंदा, अक्षय कुमार, सारा अली खान, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेई, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, जया प्रदा, शेफाली जरीवाला, अनुपम खेर, रेखा, अनुराधा पौडवाल, मधुर भंडारकर, टीनू आनंद, दलजीत दोसांझ, मनोज मुंतशिर अभिनेता, उत्कर्ष शर्मा और साउथ के भी कई एक्टर बाबा महाकाल का आशिर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंच चुके हैं.
सीएम से पीएम तक... बाबा महाकाल कि लिया आशीर्वाद
देश विदेश के राजनेता भी बाबा महाकाल के आशीर्वाद लेने में पीछे नहीं है. अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, मोहन भागवत, योगी आदित्य नाथ, देवेन्द्र फडणवीस, हेमंत सोरेन, नितिन गडकरी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा, चिराग पासवान, प्रवेश शर्मा सहित विदेशों के भी कई नेता बाबा का आशिर्वाद ले चुके हैं. वहीं उद्योगपतियों का आना भी लगा रहता है. बाबा के भक्तों में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, एम एस धोनी, सुशील शर्मा जैसे खिलाड़ी महाकाल पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़े: होली कब है... इतना कंफ्यूजन क्यों है भाई? यहां जानिए किस राज्य में कब खेला जाएगा गुलाल