Rautu Ka Raaz On OTT Platform: 'रौतु का राज' में इंस्पेक्शन के लिए आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानें कब और कहां रिलीज होगी यह फिल्म

Rautu Ka Raaz Released: नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म रौतू का राज आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमें नवाजुद्दीन एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rautu Ka Raaz Released: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक अपने फिल्मी करियर में इतने दमदार किरदार निभाए हैं, जिनको दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. नवाजुद्दीन बॉलीवुड के वह कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्मों में काफी छोटे-मोटे किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास जगह बनाई है. नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रौतू का राज (Rautu Ka Raaz) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं, यह फिल्म आप कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां देख सकते हैं यह फिल्म

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म रौतू का राज आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमें नवाजुद्दीन एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं. अगर फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 28 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे आप ओटीटी प्ले प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ भी फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें, यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है.

Advertisement
Advertisement

फिल्म में यह होगा खास

अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो नवाजुद्दीन फिल्म में दीपक नेगी के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी और रौतू की बेली गांव के आसपास घूमती हैं. जहां लोगों का मानना है कि यहां कोई मरता नहीं है, बल्कि लोग सिर्फ बढ़ती उम्र के बाद ही मरते हैं. लेकिन सदियों बाद यहां एक हत्या होती है और दीपक इस मामले की जांच करने के लिए आते हैं. अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो उसमें नवाजुद्दीन के अलावा राजेश कुमार (Rajesh Kumar), अतुल तिवारी (Atul Tiwari) जैसे एक्टर एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. बता दें, फिल्म का पहला प्रीमियर 2023 में भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़े: Gullak interview: वैभव राज गुप्ता ने कहा- 'गुल्लक 2 के समय मुझे महसूस हुआ, कुछ बवाल होने वाला है'