Rajesh Roshan Birthday: बॉलीवुड का वह म्यूजिक डायरेक्टर जिसने असली किन्नरों के साथ किया गाना रिकॉर्ड

Rajesh Roshan Birthday Special: राजेश रोशन का जन्म 24 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता रोशन लाल नागरथ बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर थे. वहीं उनकी मां ईरा रोशन सिंगर थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajesh Roshan Birthday News

Rajesh Roshan Birthday Special: राजेश रोशन (Rajesh Roshan) फिल्मी जगत का वह नाम है जो इस इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा अपना समय बिता चुके हैं. बता दें, आज के समय में भी लोग राजेश रोशन के गाने सुनना काफी पसंद करते हैं. राजेश रोशन के गानों ने कभी किसी को इमोशनल किया तो कभी किसी को हंसाया है. हम कह सकते हैं कि राजेश रोशन के गाने सदाबहार हैं. आज राजेश रोशन का जन्मदिन है. इस मौके पर उनसे जुड़ी कई बातें हम आपको बताएंगे.

मुंबई में हुआ जन्म

राजेश रोशन का जन्म 24 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता रोशन लाल नागरथ बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर थे और उनकी मां ईरा रोशन सिंगर थीं. वहीं उनके बड़े भाई राकेश रोशन (Rakesh Roshan) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और निर्देशक हैं. उनके भतीजे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार हैं.

Advertisement

एक गाने से मिली पहचान

राजेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बड़े एक निर्देशकों के साथ काम किया. उन्हें असली पहचान साल 1975 में आई फिल्म जूली (Julie) से मिली. इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए. इस फिल्म के गानों के लिए उनकाे पहला फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला.

Advertisement

असली किन्नरों के साथ गाना किया रिकॉर्ड

बता दें, राजेश रोशन ने जब लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम किया तब उन्हें पहला मौका फिल्म कुंवारा बाप में मिला था. इस फिल्म का गाना 'सज रही गली' को उन्होंने अपना संगीत दिया. खास बात यह है कि उन्होंने यह गाना 15 असली किन्नरों के साथ रिकॉर्ड किया था. यह गाना काफी लोकप्रिया हुआ. जिसको लोग अक्सर आज भी सुनना पसंद करते हैं.

Advertisement

बेटी करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें, राजेश रोशन की बेटी पशमीना रोशन (Pashmina Roshan) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound) में जल्द नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 28 जून 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : Welcome to the Jungle: संजय दत्त ने छोड़ी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल', ये वजह आई सामने...