The Bengal Files: प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agrawal) ने 'गुडाचारी', 'सीता' और 'A1 एक्सप्रेस' जैसी कई हिट फिल्में दीं. अभिषेक ने 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म भी बनाई, जिसे ना सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा बल्कि वो बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही. लगातार हिट फिल्में देने वाले अभिषेक अब इंडियन सिनेमा के सबसे दमदार प्रोड्यूसर्स में गिने जा रहे हैं, और उनकी आने वाली फिल्मों की लाइनअप बेहद जबरदस्त मानी जा रही है.
अभिषेक अग्रवाल अमेरिका रवाना हुए
फिलहाल प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल अपनी अगली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. यह फिल्म पहले से ही काफी चर्चा में है, खासकर इसके दमदार टीजर के बाद, जिसने दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सच्ची घटना पर आधारित कहानी को बड़े पर्दे पर कैसे पेश किया जाएगा और अभिषेक अग्रवाल की सोच इसमें किस तरह झलकती है. इस वक्त अभिषेक अग्रवाल पूरी तरह से दमदार सिनेमा देने को तैयार हैं. उनके पास कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं, जैसे धनुष स्टारर 'कलाम बायोपिक', अनुपम खेर वाली 'द इंडिया हाउस' और सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली 'गुडाचारी 2' जिसमें अदिवि शेष लीड में होंगे. वह न सिर्फ नामी डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं, बल्कि टॉप एक्टर्स को लेकर भी पावरफुल कहानियों को आगे बढ़ा रहे हैं. उनका आने वाला लाइनअप वाकई में देखने लायक होने वाला है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें: प्रभास ने 'बाहुबली' को बताया अपने करियर का सबसे खास किरदार
ये भी पढ़ें: एनटीआर ने 'वॉर 2' के 'जनाबे आली' गाने के टीजर में बेजोड़ मूव्स से जीता दिल