विज्ञापन

प्रभास ने 'बाहुबली' को बताया अपने करियर का सबसे खास किरदार

Prabhas: प्रभास ने जब बाहुबली में मशहूर और सम्मानित डायरेक्टर एस. एस. राजामौली के साथ काम किया, तो उन्होंने फिल्म और राजामौली सर को लेकर अपने दिल की बात भी कही.

प्रभास ने 'बाहुबली' को बताया अपने करियर का सबसे खास किरदार
prabhas

Prabhas: प्रभास (Prabhas) आज के समय में सबसे बड़े और बेजोड़ सुपरस्टार माने जाते हैं. अपनी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने न सिर्फ शानदार अभिनय किया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. खास बात यह है कि वह ऐसे इकलौते सुपरस्टार हैं जिनकी कई फिल्में लगातार 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं. लेकिन प्रभास को देशभर में एक बहुत बड़ा नाम बनाने का असली काम बाहुबली फ्रेंचाइजी ने किया. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी, और बदले में प्रभास ने भी इस किरदार को पूरे दिल और मेहनत से निभाया.

'अपने दिल की बात'

प्रभास ने जब बाहुबली में मशहूर और सम्मानित डायरेक्टर एस. एस. राजामौली के साथ काम किया, तो उन्होंने फिल्म और राजामौली सर को लेकर अपने दिल की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मुझे राजामौली सर पर पूरा विश्वास, सम्मान और भरोसा है. जब उन्होंने मुझ पर भरोसा करके मुझे बाहुबली का किरदार दिया, तो वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. अगर जरूरत पड़ती, तो मैं इस फिल्म के लिए अपने जीवन के सात साल भी दे देता, क्योंकि ऐसे किरदार किसी एक्टर को जिंदगी में शायद ही दोबारा मिलें. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ये मौका मिला. बाहुबली की पहली फिल्म बनाते समय खुद पर और पूरी टीम पर जो दबाव था, उस पर बात करते हुए प्रभास ने कहा कि बाहुबली को आज जो पहचान मिली है, उसके लिए हर चीज में कोई गलती नहीं होनी चाहिए थी.  प्रभास ने आगे कहा कि बाहुबली ने कई रीजनल फिल्ममेकर्स की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. आखिरकार, मैंने यही सीखा है कि दर्शकों के दिलों तक पहुंचने और सारी सीमाएं पार करने के लिए सिर्फ एक बाहुबली जैसी फिल्म ही काफी होती है.

अपने किरदार की तैयारी को लेकर ये कहा

बाहुबली जैसा किरदार निभाने के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार करना पड़ा. सख्त रूटीन और ऐसा जीवनशैली अपनानी पड़ी जिससे मैं शरीर से उस किरदार जैसा दिख सकूं. इसके साथ ही मुझे किरदार की गहराई को समझना पड़ा और कई बातें सीखनी पड़ीं. प्रभास ने बताया कि सबसे मुश्किल काम था किरदार में लगातार बने रहना और बाप-बेटे दोनों की भूमिकाएं निभाना. एक पिता और बेटे के नजरिए से भावनाओं को समझना और दोनों पहलुओं को पर्दे पर दिखाना आसान नहीं था. जैसा कि सभी जानते हैं कि बाहुबली फ्रेंचाइजी में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली और उनके बेटे महेंद्र बाहुबली का डबल रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: जल्द आ रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति 17', अमिताभ बच्चन बोले-'घबराहट हो रही.. '

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close