विज्ञापन

एनटीआर ने 'वॉर 2' के 'जनाबे आली' गाने के टीजर में बेजोड़ मूव्स से जीता दिल

War 2: कई लोग एनटीआर की अद्भुत नृत्य कुशलता की सराहना कर रहे हैं, जो इस ट्रैक के पूरे माहौल को और भी बेहतर बना देती है. एक ने लिखा कि वाह, हमारे जूनियर एनटीआर कमाल कर रहे हैं. 

एनटीआर ने 'वॉर 2' के 'जनाबे आली' गाने के टीजर में बेजोड़ मूव्स से जीता दिल
war 2

War 2: फिल्म वॉर 2 (War 2) का गाना 'जनाबे आली' गाने में एनटीआर के डरावने मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. अभिनेता के लाजवाब मूव्स न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि गाने की तेज ऊर्जा और धमाकेदार बीट्स के साथ भी पूरी तरह मेल खाते हैं. एनटीआर निस्संदेह वॉर 2 का खीस हिस्सा हैं. 'आरआरआर' में 'नाटू नाटू' गाने में उनके ऊर्जावान प्रदर्शन ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर पुरस्कार भी जीता.

'जूनियर एनटीआर कमाल कर रहे'

एक ने लिखा कि वाह, हमारे जूनियर एनटीआर कमाल कर रहे हैं. एक और ने कहा कि जय एनटीआर, कमाल के स्टेप्स. जबकि एक ने कहा कि उफ्फ एनटीआर. एक और ने कहा कि जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म में ऋतिक को पछाड़ दिया है. आखिर में एक ने लिखा कि मिस्टर जेएनटीआर, आपने तो कमाल ही कर दिया. फिल्म में एनटीआर के किरदार को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है. 

उत्सुकता बढ़ गई है

फिल्म में एनटीआर के किरदार को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है. एनटीआर से एक ऐसा किरदार निभाने की उम्मीद है जो कहानी में एक अनोखापन जोड़ेगा, और टीजर से पता चलता है कि उनका किरदार दमदार और गहराई से भरपूर है. कुल मिलाकर, एनटीआर एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि स्क्रीन पर या अपने डांस मूव्स के जरिए, ध्यान खींचने की उनकी क्षमता बेजोड़ है. इन दिनों एनटीआर की फैंस फॉलोइंग साउथ जोन के अलावा नॉर्थ जोन में भी काफी बढ़ चुकी है. बता दें उनकी फिल्म आरआरआर रिलीज होने के बाद एनटीआर को नॉर्थ जोन में भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी फिल्म वॉर 2 को देखने के लिए भी फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी क्या कमाल करती है, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: प्रभास ने 'बाहुबली' को बताया अपने करियर का सबसे खास किरदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close