Bollywood News: सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) के परिवार में ख़ुशियां आयीं ही थीं कि एक बार फिर मुश्किलों ने उनका दामन थाम लिया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 2 साल बाद IVF तकनीक की मदद से उनकी मां ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद परिवार में खुशियां छा गई थीं. लेकिन अब मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) का कहना है कि सरकार उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि बच्चे के दस्तावेज़ों को पेश करने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.
जानिए वीडियो में क्या कहा?
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि "वाहेगुरु के आशीर्वाद और आप सब की दुआओं से हमारा शुभदीप वापस आ गया है, लेकिन मैं आज सुबह से बहुत परेशान हूं. प्रशासन सुबह से परेशान कर रहा है और बच्चे के दस्तावेज दिखाने का कह रहा है. इस बच्चे को लीगल साबित करने के लिए मुझसे तरह तरह के सवाल किये जा रहे हैं. मैं सीएम साहब (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) से विनती करना चाहता हूं कि कृपया ट्रीटमेंट पूरा हो जाने दें, उसके बाद आप जहां बुलाएंगे में वहां आ जाऊंगा और सभी दस्तावेज़ आपके सामने पेश करूंगा."
प्रशासन क्यों मांग रहा दस्तावेज़?
दिसंबर 2021 में सरकार ने एक कानून पारित किया था, जिसके अनुसार असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (Assisted Reproductive Technology) की सर्विसेस लेने के लिए एक उम्र तय की गई थी. जिसमें महिलाओं की उम्र 21 साल से 50 साल और पुरुषों की उम्र 21 साल से 55 तक सीमित की गई थी. लेकिन बलकौर सिंह की उम्र 60 और उनकी पत्नी चरण कौर की उम्र 58 साल है. इसलिए प्रशासन उनसे बच्चे के लीगल दस्तावेज़ (Legal Document) की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता बलकौर ने शेयर की तस्वीरें