Bollywood : मशहूर टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) एकता कपूर (Ekta Kapoor) मंगलवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचीं जहां उन्होंने महाकुंभ (Maha Kumbh) में स्नान किया. उन्होंने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. एकता के साथ टीवीएफ के फाउंडर (TVF Founder) अरुणभ कुमार भी नजर आए. वीडियो में एकता इस यात्रा का आनंद लेती दिखीं. दरअसल, कुछ दिन पहले एकता ने एक खास वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह दीवार पर लगे अपने पिता जितेंद्र के पोस्टर को देख रही थीं. उन्होंने लिखा, फिल्म देखने गई थी. दीवार पर उस इंसान को देखा जिसे मैं प्यार करती हूं और जिसका सम्मान करती हूं. मुझे बहुत खुशी मिली.
वीडियो में एकता ने कहा कि एक फिल्म देखने जाना और वहां अपने पिता को दिग्गजों में देखना गर्व की बात है.
फिल्म को मिली तारीफ
एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और कई बड़े नेताओं ने सराहा है. PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि NDA सांसदों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग देखी. निर्माताओं को बधाई देता हूं.
इस पर एकता ने लिखा
क्या है फिल्म की कहानी?
ये भी पढ़ें :
• जब उदित नारायण ने अलका याग्निक को किया था किस, शर्मा गए थे कुमार सानू
• ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर का पद, कहा-'मुझे कैलाश पर्वत..'
इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म 27 फरवरी साल 2002 की घटना पर आधारित है. उस दिन गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के S6 कोच में आग लगाई गई थी जो एक दर्दनाक हादसा था.
ये भी पढ़ें :
• "लोगों को पकड़कर मारना.....", रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर मुकेश खन्ना ने जताई नाराजगी