आप नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Raghav Chaddha, Parineeti Chopra) 24 सितंबर को सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के लिए हो जाएंगे. यह हाईप्रोफाइल शादी राजस्थान के उदयपुर में स्थित द लीला पैलेस (The Leela Palace) में होने जा रही है. शादी के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शुक्रवार को ही उदयपुर (Udaipur)पहुंचे, जहां उनका शानदार वेलकम किया गया. एयरपोर्ट से दोनों एक ही कार में सवार होकर होटल रवाना हुए हैं. दोनों की शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगी.
रेड कॉर्पेट पर हुआ दोनों का स्वागत
दोनों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर ही विशेष इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट के Exit Gate पर रेड कार्पेट बिछाया हुआ नजर आया जिस पर चलकर वे दोनों बाहर निकले. इसके साथ ही आस-पास राघव-परिणीति वेडिंग वाले होडिंग्स भी लगाए हुए नजर आए.इस दौरान एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी व्यवस्था बेहद सख्त रही.
इस शाही शादी फंक्शन के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने द लीला पैलेस के महाराजा और रॉयल सुइट बुक किया है. रॉयल सुइट में सोने जैसे गुंबद बने हैं, वही कांच से तैयार ठीकरी आर्ट किया गया है जो मेवाड़ के कल्चर को रिप्रेजेंट करता है. सबसे खास बात कि द लीला पैलेस होटल का डायनिंग एरिया कांच से बना हुआ है और बेहद ही खूबसूरत है.
23 सितंबर से शुरू होने वाले शाही विवाहोत्सव के पहले दिन मेहंदी और हल्दी समारोह होगा.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को दोपहर में 7 फेरे लेने वाले हैं, जिसके बाद शाम को रिसेप्शन रखा गया है. शाही शादी की गेस्ट-लिस्ट में राजनेताओं सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे सितारों के शादी में शामिल होंगे. इनमें परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) प्रमुख हैं.