Mahira Khan: माहिरा खान संग स्टेज पर हुई बदतमीजी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जाहिर की नाराजगी

Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते समय बदतमीजी हुई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने फैंस के लिए बात भी कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माहिरा खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते समय बदतमीजी हुई

Mahira Khan Latest: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें माहिरा के साथ लाइव इंटरव्यू के दौरान स्टेज पर बदतमीजी देखने को मिली थी. बीच इंटरव्यू के दौरान किसी शख्स ने एक्ट्रेस के ऊपर कुछ सामान फेंका था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर बहुत ही शांति से रिएक्ट किया और शख्स को उसकी गलती का एहसास दिलाया. इस दौरान माहिरा गुस्सा नहीं हुईं, बल्कि हंसते हुए ऐसा ना करने की बात कही. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा, जिसे अब माहिरा खान ने भी शेयर किय है और साथ ही इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

माहिरा खान के साथ स्टेज पर हुई बदतमीजी

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते समय बदतमीजी हुई. जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की है. वहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस पाकिस्तान साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए गई थीं. जहां उनके ऊपर किसी शख्स ने कुछ सामान फेंका था, यह बदतमीजी एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर इवेंट का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस उनके साथ हुए इस हादसे के बारे में कहती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement

एक्ट्रेस ने कही यह बात

वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट में लिखा है. उन्होंने लिखा, 'प्रोग्राम में जो हुआ वह ठीक नहीं था. किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेकना ठीक है. भले ही वह कागज के विमान में लिपटा हुआ फूल हो. यह गलत मिसाल कायम करता है ना. यह मंजूर नहीं है. मैं कई बार डर जाती हूं न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जो भीड़ जैसी स्थिति में फंस सकते हैं.'

Advertisement

मैं पूरी तरह असहमत थी

माहिरा खान ने आगे कहा, 'जब हम वापस आ रहे थे तो किसी ने कहा कि इसके बाद हम यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे. मैं इस बात से पूरी तरह असहमत थी. यह इस चीज का समाधान नहीं है. यहां 10000 या उससे भी ज्यादा भीड़ थी. जो अपना प्यार और उत्साह मुझे दिखा रहे थे. मैं देख सकती थी कि वह यह नहीं जानते थे कि अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें. वह बदमाश जो भी था वह 10000 में से 1 था'.

ये भी पढ़ें: Nushrat Bharuccha Birthday: TV में हुईं फ्लॉप... फिर कैसे बन गई नुसरत भरूचा बॉलीवुड की सुपरस्टार