विज्ञापन

Nushrat Bharuccha Birthday: TV में हुईं फ्लॉप... फिर कैसे बन गई नुसरत भरूचा बॉलीवुड की सुपरस्टार 

Nusrat Bharucha Birthday Special: आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा, ड्रीमगर्ल जैसी हिट फिल्में देने वाली नुसरत भरूचा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले भरूचा टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

Nushrat Bharuccha Birthday: TV में हुईं फ्लॉप... फिर कैसे बन गई नुसरत भरूचा बॉलीवुड की सुपरस्टार 
Nushrat Bharuccha Birthday: नुसरत भरूचा सीरियल किटी पार्टी से टीवी इंड्रस्ट्री में डेब्यू किया था.

Nusrat Bharucha Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने काफी संघर्ष करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. नुसरत भरूचा आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. 17 मई, 1985 को मुंबई में जन्मीं नुसरत भरूचा कई बेहतरीन फिल्में दी.  ऐसे में आज इस खास मौके पर जानतें हैं नुसरत भरूचा से जुड़े अनकहें किस्से. 

टीवी जगत में रहीं असफल

फिल्मों में काम करने से पहले नुसरत भरूचा टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. उन्होंने जी टीवी की सीरियल किटी पार्टी (Kittie Party) से टीवी इंड्रस्ट्री में डेब्यू किया था. ये सीरियल साल 2002 में जी टीवी पर आई थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी उनके साथ नजर आई थीं. हालांकि नुसरत ने इस शो को 1 साल के अंदर ही छोड़ दिया था. 

जब फिल्मों की तरफ किया रुख

नुसरत भरूचा ने टीवी जगत में काम करने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख किया. साल 2006 में उन्होंने फिल्म जय संतोषी मां (Jai Santoshi Maa) में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद साल 2009 में फिल्म कल किसने देखा (Kal Kisne Dekha) में नजर आईं. यह नुसरत भरूचा की दूसरी फिल्म थी जो की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई. इसके बाद वह फिल्म लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha) में नजर आईं. 

इस फिल्मों ने लगाई नैया पार

कुछ फिल्में करने के बाद नुसरत भरूचा को वह सफलता नहीं मिली, जो वह चाहती थीं. फिर साल 2011 में प्यार का पंचनामा और 2015 में प्यार का पंचनामा 2 में काम किया. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में नुसरत भरूचा का काम दर्शकों को काफी पसंद किया गया. साथ ही कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद नुसरत आकाश वाणी (Akaash Vani), प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2), ड्रीमगर्ल (Dreamgirl) जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं. आज के समय में नुसरत भरूचा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल है.

ये भी पढ़ें: Saiyami Kher Exclusive: NDTV से बोलीं सैयामी, ऑफिस के बाद घर संभालना आसान नहीं !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close