Oscar Winners: ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट आई सामने, जानें-किसको किस कैटेगरी में मिला अवार्ड ?

Oscar 2024 Winners List: यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड है. जिसमें विश्व के सभी टैलेंटेड सेलिब्रिटीज को उनके काम के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. यह अवार्ड कई कैटेगरी में दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Oscar 2024 Winners List: 96वें एकेडमी अवार्ड (96th Academy Awards) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में किया गया. बता दें कि एकेडमी अवार्ड को ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है. यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड है. जिसमें विश्व के सभी टैलेंटेड सेलिब्रिटीज को उनके काम के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. यह अवार्ड कई कैटेगरी में दिए गए हैं. आइए, हम विनर्स की पूरी लिस्ट हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Heera Mandi New Song: सीरीज हीरा मंडी का नया गाना 'सकल बन' हुआ रिलीज, जल्द देख सकेंगे इस ओटीटी पर

यह है ऑस्कर 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड - डा 'वाइन जॉय रैंडोल्फ,  ‘द होल्डओवर्स' 
 बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट का अवार्ड - ‘वॉर इज ओवर' 
बेस्ट एनिमेटेड फीचरका अवार्ड - ‘द बॉय एंड द हेरॉन' 
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी का अवार्ड - अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड - ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के लिए जस्टिन ट्रीट और आर्थर हरारी को मिला ऑस्कर
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का अवार्ड - पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड - ‘पुअर थिंग्स' (डिज़ाइनर जेम्स प्राइस और शोना हीथ)
बेस्ट कॉस्ट्यूम कैटेगरी का अवार्ड - ‘पुअर थिंग्स'
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का अवार्ड - ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए निदेशक जोनाथन ग्लेज़र को मिला ऑस्कर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड - रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर'
बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट का अवार्ड - गॉडजिला माइनस वन
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवार्ड - 'ओपेनहाइमर' 
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट का अवार्ड - 'द लास्ट रिपेयर शॉप' 
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवार्ड - ‘20 डेज इन मारियुपोल' 
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अवार्ड - 'द वंडरफुल लाइफ ऑफ हेनरी शुगर'
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवार्ड - डच-स्वीडिश सिनेमैटोग्राफर होयटे वैन होयतेमा, ‘ओपेनहाइमर'
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवार्ड - ओपेनहाइमर के लिए लुडविग गोरान्सन ने जीता
 बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड -  'व्हाट वास आई मेड फॉर?', बॉर्बी 
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड - क्रिस्टोफर नोलन, ‘ओपेनहाइमर'
बेस्ट एक्टर का अवार्ड - किलियन मर्फी, ‘ओपेनहाइमर'
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड - एम्मा स्टोन, ‘पुअर थिंग्स'
बेस्ट फिल्म का अवार्ड -क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर' 

यह भी पढ़ें: Ahan Shetty: 'सनकी' बनने जा रहे अहान शेट्टी, इस साउथ एक्ट्रेस के साथ बनेगी जोड़ी