Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान यूं ही नहीं किंग खान है, जिनके दीवानों में लड़कियां ही नहीं, लड़कों की एक लंबी फेहरिस्त है. सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग को जीवन का आधार बनाने पेशेवर अभिनेता शाहरुख अक्सर खुद को सेल्फिश कहते हैं, लेकिन उनके दीवाने उनकी शान में कसीदे पढ़ते नहीं अघाते हैं.
10000 साल बाद भी इंडस्ट्री में नहीं आएगा दूसरा शाहरुख
यह टिप्पणी शाहरुख के साथ पढ़े और खेले-कूदे अभिनेता राहुल देव ने की है. कुछ ऐसी ही टिप्पणी फोर्ब्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को स्टारडम दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने एक बार कही थी.करण ने कहा कि शाहरुख जैसा कोई दूसरा नहीं होने वाला,उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता.
वानखेड़े स्टेडियम की तस्वीर से नहीं हुआ किंग को नुकसान
सवाल है आखिर शाहरुख में ऐसी क्या क्वालिटी है, जो लोगों को बरबस उनके करीब ले जाती है, उनका दीवाना बना जाती है, उनकी शख्सियत के बारें में प्रसंशा करने के लिए उतावला कर देता है? ये सवाल तब और मौजू हो जाते हैं, जब आईपीएल फ्रेंचाइची कोलकाता नाइट राइड्रस के को-ओनर शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम से उनकी तस्वीरें वायरल हुईं. इस घटना के पहले पहले और क्या उसके बाद शाहरुख के व्यक्तित्व को लेकर लोगों की राय आज भी नहीं बदली है.
अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार
शाहरुख के दीवानों में महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल
मीडिया गॉसिप में बॉलीवुड के शहंशाह और बादशाह के बाद अदावत की खबरें सुर्खियों में भी रहीं, लेकिन बिग बी शाहरुख की व्यक्ति्व की प्रसंशा करते हुए जब कहते हैं, शाहरुख खान दूसरों की परवाह करने वाला एक जिंदादिल इन्सान है, तो अखबारों के पन्नों के सारे स्याह काफूर हो जाते हैं. महानायक के शब्दों में, शाहरुख को जो सफलता और प्यार मिल रहा है, वह उसका हक़दार है.
विनम्र व्यक्तित्व से शाहरुख को हर आयु-वर्ग से मिलता है प्यार
दर्जनों फिल्मों में फिल्म के पिता का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी शाहरुख के प्रशसंक हैं, वो कहते हैं, शाहरुख विनम्र है, यही हर आयु और वर्ग से मिल रही शोहरत का राज है.शाहरुख के विनम्र व्यक्तित्व के प्रशसंकों की कमी नहीं है. शाहरुख की तारीफ में अभिनेता रितेश देशमुख ने एक बार बताया था कि शाहरुख उनके घर आए हर शख्स के साथ एक जैसा पेश आते हैं और खुद गेट से बाहर निकलकर गेस्ट को गाड़ी तक छोड़ने जाते हैं.
'आत्म-सम्मान व स्वाभिमान वाला एक स्व-निर्मित व्यक्ति है शाहरुख'
शाहरुख के प्रशंसक उनके प्रतिद्वंद्वी भी हैं. कभी शाहरुख को अपनी जादुई आवास से स्टारडम तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाने वाले प्ले बैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उन्हें आत्म-सम्मान और स्वाभिमान वाला एक स्व-निर्मित व्यक्ति कहा.शाहरुख खुद को एक पेशेवर अभिनेता करार देते हुए एक बार कहा था कि वो किसी का बुरा नहीं सोचते और न ही किसी के बारे में अच्छा सोचते हैं. वो कहते हैं किसी के बारें में सोचते ही नहीं है, इसलिए कंट्रोवर्सी नहीं पड़ते हैं.
'इनरजेटिक इंसान शाहरुख खान सिर्फ अपने काम में व्यस्त रहता है'
शाहरुख के साथ कई फिल्मों में लीड अभिनेत्री के तौर पर काम कर चुकीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शाहरुख को एक इनरजेटिक इंसान मानती है, जो अपने काम में व्यस्त रहता है. माधुरी कहती हैं,वो बेहद विनम्र होते हैं और उका कोई को-स्टार भले ही नौसिखिया हो,वह उसे कभी असहज महसूस नहीं होने देते. उनकी यह क्वालिटी उन्हें दूसरों से अलग करती है.
'शाहरुख खान को हरदिल अजीज बनाती है लोगों प्रति उनका रवैया'
शाहरुख विनम्र है,पेशेवर हैं और दूसरों के बारे में सोचते ही नहीं है, मतलब वो दूसरे से ईर्ष्या भी नहीं करते है. शायद यही वो खूबियां है, जो उन्हें हरदिल अजीज बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है. शाहरुख के व्यक्तिव के बारे में एक्ट्रेस करीना कपूर के कथन सटीक बैठते है. वो कहती हैं, हर उम्र की लड़कियां, औरतें और आंटियां उनसे प्यार करती हैं, उनके साथ काम करना हर किसी के लिए यादगार सफर रहता है.
'कलीग्स को कैसे साथ लेकर चलना चाहिए, ये शाहरुख से सीखना चाहिए'
फिल्म जमाना-दीवाना में शाहरुख के अपोजिट काम कर चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन शाहरुख को बहुत ही तहज़ीब वाले इंसान बताते हुए कहती है कि,अपने कलीग्स को कैसे साथ लेकर चलना चाहिए, यह अन्य कलाकार उनसे सीख सकते हैं, उनके जैसा कोई नहीं. निः संदेह स्टारडम के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे चुके किसी भी ह्यूमन बीइंग के लिए हर किसी के लिए विनम्रता ओढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है.
स्टारडम के चार दशक बाद आज भी जस के तस हैं शाहरुख खान
कहा जा सकता है कि शाहरुख की विनम्रता और छोटे-बड़े और महिला-पुरुष सभी के साथ उनका एक जैसा व्यवहार ही शाहरुख को शायद शाहरुख बनाता है .यही वजह है कि लोगों को बरबस उनके प्रति झुकाव बढ़ जाता है. बड़ी बात यह है बॉलीवुड में सुपर स्टारडम के चार दशक पूरा करने के बाद भी शाहरुख आज भी जस के तस हैं और आज भी उनकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते हैं.