NDTV Interview: रक्षक 2 के एक्टर बरुन सोबती ने बताया, 'दुनाली की शूटिंग के समय वैनिटी वैन में मारी गोली, जंगल में ही बितानी पड़ी रात

NDTV Interview With Barun Sobti: सीरीज रक्षक 2 (Rakshak 2) दर्शकों के सामने आ चुकी है. इस सीरीज में सैनिकों की कहानी बताई गई है. सीरीज का पार्ट वन पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं, इस सीरीज में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर बरुन सोबती (Barun Sobti) ने NDTV से खास बात की और सीरीज से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

NDTV Interview With Barun Sobti: सीरीज रक्षक 2 (Rakshak 2) दर्शकों के सामने आ चुकी है. इस सीरीज में सैनिकों की कहानी बताई गई है. सीरीज का पार्ट वन पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं, इस सीरीज में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर बरुन सोबती (Barun Sobti) ने NDTV से खास बात की और सीरीज से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए.

यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Film: 'फिर आयी हसीन दिलरुबा' का टीजर हुआ आउट, फिल्म के सीक्वल में हुई इन एक्टर्स की एंट्री

सीरीज को लोग कर रहे हैं पसंद

जब बरुन से पूछा गया कि सीरीज में आपकी परफॉर्मेंस को लेकर आपके पास लोगों के कुछ रिव्यूज आ रहे हैं क्या...? तो इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि जी हां यह सीरीज काफी लोगों को अच्छी लगी है. लेकिन जब मैं कोई भी काम शुरू करता हूं, तब मुझे लगता है कि यह काम शायद ज्यादा अच्छा नहीं होगा लेकिन अंत में वह काम काफी अच्छे से निकल कर आता है.

कश्मीर में शूटिंग का एक्सपीरियंस किया शेयर

जब बरुन से पूछा गया कि सीरीज की शूटिंग कश्मीर में हुई है. आपका कैसा एक्सपीरियंस रहा... ? इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा और कश्मीर में ऐसा कोई डर भी नहीं है. वहां ठंड बहुत ज्यादा थी और शूटिंग का टाइम बहुत कम रहता था. लेकिन वहां शूटिंग करके मुझे काफी मजा आया.

Advertisement

शूटिंग के सेट पर काफी आर्मी के लोग थे

जब बरुन से पूछा गया कि आपकी वहां आर्मी के लोगों से बात हुई क्या... ? इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि शूटिंग की जगह पर 15 से 20 आर्मी के लोग रहते थे. हमारे साथ काफी सिक्योरिटी थी. वहां काफी लोगों से बात भी हुई थी और कुछ लोगों ने मेरा काम भी देखा था. उसके अलावा मैंने कश्मीर के कुछ विषयों पर भी बात की थी.

अपने निभाए गए किरदार को लेकर यह कहा

जब बरुन से पूछा गया कि एक आर्मी के किरदार को निभाने के लिए आपने ट्रेनिंग ली क्या..? इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि मैं पहले नाशिक के आर्मी कैंट में रहा था. मैं वहां के करनल से भी बात करता था. उसके अलावा मैंने फिजिकल ट्रेनिंग भी ली. वहां जो लोग पोस्टेड हैं, उनसे काफी जानकारी भी हासिल की.

Advertisement

इन एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं बरुन

जब बरुन से पूछा गया कि आप किस एक्ट्रेस के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं...? इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि इन सब चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ स्क्रिप्ट देखता हूं और उसमें मेरा किरदार देखता हूं. इसके अलावा यह देखता हूं कि प्रोजेक्ट बना कौन रहा है.

चंबल में शूटिंग के एक्सपीरियंस किए है शेयर

जब बरुन से पूछा गया कि आपके अभी आने वाले प्रोजेक्ट्स कौन से हैं...?  इसका जवाब देते हुए बरुन ने कहा कि अभी मेरा एक प्रोजेक्ट दुनाली है. जो जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगा. वहीं उन्होंने कहा कि चंबल में शूटिंग करके मुझे काफी मजा आया. वह काफी अच्छी जगह है.

Advertisement

जब रात भर वैनिटी वैन में फसे रहे बरुन

बरुन ने आगे बात करते हुए कहा कि एक दिन शूटिंग के दौरान काफी ज्यादा बारिश हो गई थी. जिसके कारण शूटिंग रुक गई थी और वहां मौजूद सारी गाड़ियां भी फंस गई थीं. इसलिए हमको रात वैनिटी वैन में ही गुजारना पड़ा था.

जब एक्टर की वैनिटी वैन में मारी गोली

बरुन ने आगे दुनाली की शूटिंग के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एक एक्टर की वैनिटी वैन में किसी ने गोली मार दी थी. वह थोड़ा डरावना एक्सपीरियंस था. दुनाली काफी डिफिकल्ट शो था और काफी लंबा शेड्यूल भी था.

यह भी पढ़ें: NDTV Interview: फिल्ममेकर आदित्य सुहास जंभाले ने फिल्म आर्टिकल 370 के खाड़ी देशों में बैन होने पर बयां किया दुख, कही यह बात