Nandita Das Birthday: अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं उम्दा डायरेक्टर भी हैं नंदिता दास, जानें-उनसे जुड़ी खास बातें

Actress Nandita Das Birthday Date: नंदिता दास की हिन्दी सिने जगत में एक अलग पहचान है.अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है.उनके अभिनय ने फिल्मों को एक अलग स्तर पर पहुंचाने में मदद की है.​ अभिनय के बाद वे निर्देशक के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Nandita Das Birthday News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) का आज जन्मदिन है. नंदिता का जन्म 7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था, लेकिन वो दिल्ली में पली बढ़ीं हैं. वह मशहूर उड़िया पेंटर जतिन दास की बेटी हैं. वहीं, उनकी मां एक लेखिका हैं. उन्होंने सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हासिल की है. 

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद सबसे पहले वह साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'फायर' की वजह से चर्चा में आईं. फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी भी थीं. नंदिता दास ने अपने कॅरियर की शुरुआत थिएटर से की थी.

Advertisement

नंदिता (Nandita Das Education) नंदिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाया भी है.

Advertisement

 (Nandita Das Films) नंदिता दास ने 40 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने श्याम बेनेगल, दीपा मेहता, मणि रत्नम, मृणाल सेन समेत कई दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम किया. नंदिता को साल 1998 में आई फिल्म ‘1947 अर्थ', ‘बवंडर' जैसी फिल्मों से पहचान मिली. वह  ‘1947 अर्थ' में आमिर खान (Aamir Khan) के अपोजिट थीं. इन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया और इनके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bollywood News: नेटफ्लिक्स पर नवंबर रहेगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, रिलीज होंगी कई फिल्में और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
निर्देशन

साल 2008 में नंदिता ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'फिराक' का निर्माण पूर्ण किया. इस फिल्म कr कहानी साल 2002 में हुए गुजरात दंगों की विभिन्न घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, रघुवीर यादव, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, दीप्ति नवल, संजय सूरी और टिस्का चोपड़ा ने काम किया. नंदिता ने 2018 में मंटो फिल्म निर्देशित की.

नंदिता दास की हिन्दी सिने जगत में एक अलग पहचान है. अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है. उनके अभिनय ने फिल्मों को एक अलग स्तर पर पहुंचाने में मदद की है.​ अभिनय के बाद वे निर्देशक के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bollywood News : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, Salman Khan भी पार्टी में आए नजर