गंभीर बीमारी से जूझ रहीं नफीसा अली ने भावुक पोस्ट किया शेयर, कहा- 'मुझे जिंदगी से प्यार..'

Nafisa Ali Latest: नफीस अली ने कैप्शन में लिखा कि आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू हो रहा है. कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ, सर्जरी संभव नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
nafisa ali

Nafisa Ali Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali ) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद सर्जरी संभव नहीं है. इसलिए वह फिर से कीमोथेरेपी शुरू कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा कि जब आप नहीं रहेगी तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने कहा एक दूसरे का सहारा लो, मेरा सबसे बड़ा उपहार यही है. भाई-बहन जो एक ही प्यार और यादें सांझा करते हैं. एक दूसरे की रक्षा करो और याद रखो आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है.

एक्ट्रेस ने ये कहा

नफीसा अली ने कैप्शन में लिखा कि आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू हो रहा है. कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ, सर्जरी संभव नहीं है. इसलिए फिर से कीमोथेरेपी, विश्वास करें मुझे जिंदगी से प्यार है. बता दें, नफीसा अली कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्होंने 1976 में मिस इंडिया की खिताब जीता था और फिर मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. आज के समय नफीसा अली बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. नफीसा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म जुनून से की थी. उनके साथ शशि कपूर अहम किरदार में नजर आए थे. इसके बाद एक्ट्रेस मेजर साहब, बेवफा, लाइफ इन अ मेट्रो, गुजारिश जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आई थीं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी किया काम

नफीसा अली ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था. वह मलयालम फिल्म बिग बी में नजर आई थीं. उनको आखिरी बार फिल्म ऊंचाई में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे. नफीसा एक एक्ट्रेस के साथ सोशल वर्कर भी रही हैं. इसके अलावा वह राजनीति में भी आ चुकी हैं. राजनीति में उनको असफलता मिली थी.

ये भी पढ़े: बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के भाई पर गंभीर आरोप, इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को जान से मारने की दी धमकी

Advertisement