Kunal Kapoor Birthday : यह एक्टर हैं अमिताभ बच्चन के दामाद, सुपर हिट फिल्म का रहे हैं हिस्सा, अब बॉलीवुड से है दूरी

कुणाल कपूर डॉन 2 (Don 2), आजा नच ले (Aaja Nachle), डियर ज़िंदगी (Dear Zindagi), और लागा चुनरी में दाग (Laaga Chunari Mein Daag) जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Bollywood News : फिल्म मीनाक्षी (Meenaxi: A Tale of Three Cities) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) का आज जन्मदिन है, वह 46 साल के हो चुके हैं. आपको बता दें कुणाल कपूर का जन्म साल 1977 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था. कुणाल कपूर एक्टर बनने से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) की फिल्म अक्स (Aks) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें :Bollywood News : अल्लू ने नेशनल अवॉर्ड के बाद कैसे ठीक कराया कृति का पल्लू? देखिए वीडियो

सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती से बनाई अलग पहचान

कुणाल कपूर फिल्म मीनाक्षी के बाद रंग दे बसंती (Rang De Basanti) में नजर आए. इस फिल्म से कुणाल कपूर को पहचान मिली थी. इसके बाद कुणाल डॉन 2 (Don 2), आजा नच ले (Aaja Nachle), डियर ज़िंदगी (Dear Zindagi), और लागा चुनरी में दाग (Laaga Chunari Mein Daag) जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. लेकिन कुणाल ने अब बॉलीवुड से दूरी बना ली है.

अमिताभ बच्चन के हैं दामाद

कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना से शादी की है. इन दोनों की शादी साल 2015 में साउथ अफ्रीका में हुई थी, जिसमें कुणाल कपूर  का परिवार और बच्चन परिवार ही शामिल हुआ था.

अब बिजनेसमैन हैं कुणाल कपूर

कुणाल कपूर ने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस में हाथ आजमाया, बहुत कम लोग जानते हैं कि कुणाल कपूर "टॉप क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म" कंपनी के को-फाउंडर हैं. कुणाल कपूर ने यह बिजनेस साल 2012 में शुरू किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें :69th National Film Awards 2023: आलिया, कीर्ति को बेस्ट एक्ट्रेस, अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड