Kota Factory Season 3 News: जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की सीरीज कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) उन पॉपुलर सीरीज में से है, जिसको दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. वहीं फैंस अब इस सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें यह कोटा में आईआईटी-जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी पर आधारित है. बता दें, इसका पहला सीजन 2019 में यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुआ था और इस सीजन को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि साल 2021 में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया था.
जल्द ओटीटी पर आ रही है कोटा फैक्ट्री 3
बता दें, इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन की झलक शेयर की थी. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा था कि अपनी पेंसिलें है तेज कर लें और सारे फार्मूले याद कर लें, जीतू भैया और उनके छात्र अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहे हैं. अब सीरीज के पार्ट 3 की रिलीज होने की खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोटा फैक्ट्री 3 (Kota Factory 3) जून में रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तारीख के बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर भी आयी है कि सीरीज के सीजन 3 को जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.
कोटा फैक्ट्री 3 में क्या होगा खास ?
बता दें, कोटा फैक्ट्री सीजन कोटा राजस्थान के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के लिए कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों पर आधारित है. अब कोटा फैक्ट्री 3 में कहानी को आगे बढ़ाकर छात्रों की चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा. अब इस सीजन में दर्शकों को नया क्या दिखने जा रहा है. उसके लिए आपको सीरीज के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा. अगर सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें जितेंद्र कुमार के अलावा अहसान चन्ना (Ahsaas Channa), जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Munjya Trailer Out: 'मुंजया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखकर छूट जाएगा पसीना